facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Mobikwik IPO: लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में दिखा रहा मजबूती, निवेशकों को मिल सकता है अच्छा रिटर्न!

अगर मौजूदा GMP ट्रेंड्स बरकरार रहते हैं, तो कंपनी के शेयर लगभग 444 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।

Last Updated- December 17, 2024 | 5:23 PM IST
IPO Updates

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम के अनलिस्टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम मिल रहा है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर 2024 को होनी है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को मोबिक्विक के शेयर 444 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस 279 रुपये के मुकाबले 165 रुपये या करीब 59.14% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दिखाता है।

अगर मौजूदा GMP ट्रेंड्स बरकरार रहते हैं, तो कंपनी के शेयर लगभग 444 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इससे IPO में शेयर पाने वाले निवेशकों को लगभग 60% का रिटर्न मिल सकता है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि अनऑफिशियल ग्रे मार्केट के GMP ट्रेंड्स हमेशा सटीक नहीं होते। लिस्टिंग का वास्तविक प्रदर्शन इन अनुमानों से अलग हो सकता है। इसलिए, निवेशकों को सोच-समझकर निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याती का मानना है कि मोबिक्विक का शेयर लगभग 59% के मजबूत प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी बेहद प्रतिस्पर्धी फिनटेक सेक्टर में काम कर रही है जो इसके भविष्य के मार्केट शेयर और ग्रोथ पर असर डाल सकता है। न्याती ने आगे कहा, “इस IPO को लगभग 120 गुना सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट में महत्वपूर्ण प्रीमियम (GMP) मिला है जो निवेशकों के मजबूत विश्वास को दिखाता है।”

572 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह से 20,501,792 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है। यह इश्यू 265-279 रुपये के प्राइस बैंड पर पेश किया गया था जिसमें एक लॉट साइज 53 शेयरों का है। निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए इसे 119.38 गुना ओवरसब्सक्राइब कर दिया।

मोबिक्विक IPO के शेयरों का आवंटन सोमवार 16 दिसंबर 2024 को फाइनल हुआ था। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे।

मोबिक्विक IPO: कंपनी फंड का उपयोग ग्रोथ और टेक्नोलॉजी में करेगी

कंपनी पब्लिक ऑफरिंग से मिले नेट प्रोसिड्स का उपयोग कई प्रमुख क्षेत्रों में करेगी। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस और पेमेंट सर्विसेज बिजनेस के विस्तार के लिए फंडिंग शामिल है। इसके अलावा, डेटा, मशीन लर्निंग (ML), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और प्रोडक्ट व टेक्नोलॉजी में निवेश भी किया जाएगा। मोबिक्विक अपने पेमेंट डिवाइस बिजनेस के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इन फंड्स का उपयोग करेगी।

मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है जो ऑनलाइन पेमेंट सर्विस और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट की सुविधा देती है। यह ग्राहकों को कई तरह की पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है जिससे वे यूटिलिटी बिल्स (जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज) का भुगतान कर सकते हैं और ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदारी भी कर सकते हैं।

First Published - December 17, 2024 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट