HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशकों के तौर पर केकी मिस्त्री व रेणु कर्नाड की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही वी श्रीनिवास रंजन बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे।
मिस्त्री HDFC के मुख्य कार्याधिकारी व वाइस चेयरमैन थे, जिसका 1 जुलाई 2023 को HDFC बैंक में विलय हो गया। कर्नाड साल 2010 से HDFC की प्रबंध निदेशक रही हैं। रंजन HDFC में कार्यकारी निदेशक व मुख्य वित्त अधिकारी थे।
निदेशक मंडल में मिस्त्री की नियुक्ति 30 जून, 2023 से प्रभावी हो गई, वहीं कर्नाड की नियुक्ति दोनों के विलय की तारीख 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हुई। मिस्त्री व कर्नाड की नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगी।
रंजन को RBI की मंजूरी की तारीख से तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक) नियुक्त किया गया है। इसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
HDFC बैंक ने कहा, जब RBI की मंजूरी मिल जाएगी तब बोर्ड उनकी नियुक्ति पर विचार करेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। HDFC का HDFC बैंक में विलय से 180 अरब डॉलर मार्केट कैप वाले बड़े दिग्गज बैंक का सृजन हुआ है, जो चौथा सबसे बड़ा बैंक होगा।
Also read: होम लोन से बना दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक, जर्मनी की आबादी से ज्यादा होंगे HDFC के ग्राहक
शेयर अदला-बदली योजना के मुताबिक, HDFC के शेयरधारकों को 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। HDFC बैंक का पूरा स्वामित्व सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा और HDFC के मौजूदा शेयरधारकों के पास HDFC बैंक की 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
13 जुलाई को HDFC के शेयरधारकों को HDFC बैंक के शेयर जारी किए जाएंगे और एक्सचेंजों पर HDFC के शेयरों की ट्रेडिंग नहीं होगी।