facebookmetapixel
Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेश

HDFC बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे मिस्त्री और कर्नाड, CFO रंगन होंगे कार्यकारी निदेशक

शेयर अदला-बदली योजना के मुताबिक, HDFC के शेयरधारकों को 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

Last Updated- July 02, 2023 | 11:57 PM IST
HDFC Bank merger
BS

HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशकों के तौर पर केकी मिस्त्री व रेणु कर्नाड की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही वी श्रीनिवास रंजन बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे।

मिस्त्री HDFC के मुख्य कार्याधिकारी व वाइस चेयरमैन थे, जिसका 1 जुलाई 2023 को HDFC बैंक में विलय हो गया। कर्नाड साल 2010 से HDFC की प्रबंध निदेशक रही हैं। रंजन HDFC में कार्यकारी निदेशक व मुख्य वित्त अधिकारी थे।

निदेशक मंडल में मिस्त्री की नियुक्ति 30 जून, 2023 से प्रभावी हो गई, वहीं कर्नाड की नियुक्ति दोनों के विलय की तारीख 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हुई। मिस्त्री व कर्नाड की नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगी।

रंजन को RBI की मंजूरी की तारीख से तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक) नियुक्त किया गया है। इसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

HDFC बैंक ने कहा, जब RBI की मंजूरी मिल जाएगी तब बोर्ड उनकी नियुक्ति पर विचार करेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। HDFC का HDFC बैंक में विलय से 180 अरब डॉलर मार्केट कैप वाले बड़े दिग्गज बैंक का सृजन हुआ है, जो चौथा सबसे बड़ा बैंक होगा।

Also read: होम लोन से बना दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक, जर्मनी की आबादी से ज्यादा होंगे HDFC के ग्राहक

शेयर अदला-बदली योजना के मुताबिक, HDFC के शेयरधारकों को 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। HDFC बैंक का पूरा स्वामित्व सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा और HDFC के मौजूदा शेयरधारकों के पास HDFC बैंक की 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

13 जुलाई को HDFC के शेयरधारकों को HDFC बैंक के शेयर जारी किए जाएंगे और एक्सचेंजों पर HDFC के शेयरों की ट्रेडिंग नहीं होगी।

First Published - July 2, 2023 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट