facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

MFI Stocks: माइक्रोफाइनैंस संस्थानों के शेयरों में तेजी के आसार बरकरार

विश्लेषकों को फ्यूजन माइक्रो, स्पंदन जैसी माइक्रोफाइनैंस कंपनियों के शेयरों में मजबूत तेजी की संभावना दिख रही है

Last Updated- June 21, 2023 | 10:57 PM IST
MFI Stocks: Microfinance institutions continue to gain momentum

पिछले 6 महीनों के दौरान, माइक्रोफाइनैंस संस्थानों (MFI) के शेयरों में 60 प्रतिशत तक की तेजी आई है और उन्होंने BSE के सेंसेक्स को बड़े अंतर से मात दी है। कोविड-19 की वजह से मांग में आई सुस्ती के बाद बाजार भागीदारी में सुधार और NIM में तेजी तथा परिसंप​त्ति गुणवत्ता पटरी पर लौटने से इन कंपनियों की ऋण वृद्धि को ताकत मिली है। विश्लेषकों का कहना है कि यही वजह है कि इन शेयरों में तेजी बनी रहेगी, क्योंकि आय वृद्धि की रफ्तार बरकरार रहेगी।

जेएम फाइनैं​​शियल के समीर ​भिसे ने अक्षय जैन और अपूर्व देशमुख के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि MFI कंपनियों की रेटिंग में बदलाव बरकरार रहेगा, क्योंकि वे मजबूत वृद्धि के राह पर बढ़ रही हैं और ऋण लागत घटाने में सक्षम हो रही हैं, जिससे प्रतिफल बढ़ाने में मदद मिल सकती है। ताजा मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, मूल्यांकन अनुकूल बना हुआ है।’

माइक्रोफाइनैंस उद्योग के संगठन एमएफआईइन इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-22 के दौरान 11 प्रतिशत की धीमी ऋण वृद्धि दर्ज की गई थी, जो वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 3.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। माइक्रोफाइनैंस ऋण वितरण पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 23 प्रतिशत तक सुधरकर 2.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था।

इससे MFI को अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाकर 38.2 प्रतिशत पर पहुंचाने में मदद मिली, जो वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों के दौरान 331 आधार अंक तक अ​धिक थी। इस बीच, माइक्रोफाइनैंस से संबं​धित बैंकों की बाजार भागीदारी समान अव​धि के दौरान 430 आधार अंक तक घटकर 36 प्रतिशत रह गई।

एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि स्टॉक एक्सचेंजों पर, सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, फ्यूजन माइक्रो फाइनैंस, फाइव स्टार बिजनेस फाइनैंस, और स्पंदन स्फूर्ति में पिछले 6 महीनों के दौरान 11 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत के बीच तेजी आई। तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स में 4 प्रतिशत की तेजी आई, और बीएसई बैंकेक्स में 2.2 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

आगामी राह

विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में इस क्षेत्र में मजबूत ऋण वृद्धि दर्ज की जाएगी और इसे बड़े आकार के सौदों में तेजी, ग्राहक जोड़ने की तेज रफ्तार, और अनुकूल नियामकीय हालात से मदद मिलेगी। केयरएज रेटिंग्स ने अगले 12-18 महीनों के दौरान यह वृद्धि दर 20-25 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

निवेश रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज के वीर त्रिवेदी का मानना है कि अच्छी गुणवत्ता वाली MFI को लाभ लगातार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मौजूदा अच्छी तेजी को ध्यान में रखकर खरीदारी नहीं करें, क्योंकि क्षेत्रीय जो​खिम भी देखे जा सकते हैं। इसलिए, MFI की मजबूत भौगोलिक मौजूदगी महत्वपूर्ण है। उन निवेशकों के लिए मौका अभी भी है, जो यह समझते हैं कि वे कमाई के अवसर गंवा चुके हैं।’

First Published - June 21, 2023 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट