facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

मेटल सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा चमके

Last Updated- December 08, 2022 | 2:47 AM IST

शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा। बेहतर अंतरराष्ट्रीय खबरें आने से बाजार ने तेजी को और बल दिया।


दोनों ही सूचकांक काफी मजबूत रहे हालांकि कारोबार बहुत ज्यादा नहीं रहा और केवल 44,000 करोड़ के करीब ही रहा। सेक्टरों में मेटल सेक्टर सबसे ऊपर रहा।

उसके अलावा पावर, कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम, तेल और टेक्नोलॉजी सेक्टरों में भी तेजी रही। सुबह सेंसेक्स 191 अंकों की तेजी लेकर 10,155 अंकों पर खुला और 10,096 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद यह फिर चढ़ने लगा और खरीदारों का तगड़ा समर्थन पाकर शाम तक 10,571 अंकों पर जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने तक यह 572 अंक यानी 5.7 फीसदी की तेजी लेकर 10,536 अंकों पर बंद हुआ।

 जबकि निफ्टी 175 अंक की तेजी लेकर 3148 अंकों पर बंद हुआ। मेटल इंडेक्स 11 फीसदी 5715 अंकों पर बंद हुआ जबकि पावर इंडेक्स 8 फीसदी और कैपिटल गुड्स 6.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कुल 2622 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1695 शेयर चढ़े, 854 गिरे और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स केशेयरों की बात करें तो स्टरलाइट और टाटा स्टील 13-13 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 279 और 214 रुपए पर बंद हुए। टाटा पावर भी 12 फीसदी तेज होकर 825 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 11 फीसदी चढ़कर 622 पर, हिंडाल्को और जयप्रकाश एसोसिएट्स 10-10 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 67 और 97 रुपए पर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक और भारती में 9-9 फीसदी की तेजी रही जबकि ओएनजीसी 8.7 फीसदी की मजबूती लेकर 806 रुपए पर बंद हुआ। बीएचईएल 7.7 फीसदी चढ़ा जबकि एनटीपीसी और रिलायंस 7-7 फीसदी की मजबूती लेकर 162 और 1303 रुपए पर बंद हुए।

टाटा मोटर्स और सत्यम भी 7-7 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 170 और 297 रुपए पर बंद हुए जबकि डीएलएफ, रैनबैक्सी, इंफोसिस, एल ऐंड टी और ग्रासिम भी 6-6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरने वालों में आईटीसी 1.3 फीसदी गिरा जबकि मारुति भी कमजोर होकर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 212.80 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 143 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 120.40 करोड़, रिलांयस इंफ्रा. में 112.50 करोड़ और टाटा स्टील में 102 करोड़ का कारोबार हुआ। जीवीके पावर में कुल 3.10 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - November 10, 2008 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट