facebookmetapixel
Gold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारा

मेटल सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा चमके

Last Updated- December 08, 2022 | 2:47 AM IST

शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा। बेहतर अंतरराष्ट्रीय खबरें आने से बाजार ने तेजी को और बल दिया।


दोनों ही सूचकांक काफी मजबूत रहे हालांकि कारोबार बहुत ज्यादा नहीं रहा और केवल 44,000 करोड़ के करीब ही रहा। सेक्टरों में मेटल सेक्टर सबसे ऊपर रहा।

उसके अलावा पावर, कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम, तेल और टेक्नोलॉजी सेक्टरों में भी तेजी रही। सुबह सेंसेक्स 191 अंकों की तेजी लेकर 10,155 अंकों पर खुला और 10,096 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद यह फिर चढ़ने लगा और खरीदारों का तगड़ा समर्थन पाकर शाम तक 10,571 अंकों पर जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने तक यह 572 अंक यानी 5.7 फीसदी की तेजी लेकर 10,536 अंकों पर बंद हुआ।

 जबकि निफ्टी 175 अंक की तेजी लेकर 3148 अंकों पर बंद हुआ। मेटल इंडेक्स 11 फीसदी 5715 अंकों पर बंद हुआ जबकि पावर इंडेक्स 8 फीसदी और कैपिटल गुड्स 6.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कुल 2622 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1695 शेयर चढ़े, 854 गिरे और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स केशेयरों की बात करें तो स्टरलाइट और टाटा स्टील 13-13 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 279 और 214 रुपए पर बंद हुए। टाटा पावर भी 12 फीसदी तेज होकर 825 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 11 फीसदी चढ़कर 622 पर, हिंडाल्को और जयप्रकाश एसोसिएट्स 10-10 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 67 और 97 रुपए पर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक और भारती में 9-9 फीसदी की तेजी रही जबकि ओएनजीसी 8.7 फीसदी की मजबूती लेकर 806 रुपए पर बंद हुआ। बीएचईएल 7.7 फीसदी चढ़ा जबकि एनटीपीसी और रिलायंस 7-7 फीसदी की मजबूती लेकर 162 और 1303 रुपए पर बंद हुए।

टाटा मोटर्स और सत्यम भी 7-7 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 170 और 297 रुपए पर बंद हुए जबकि डीएलएफ, रैनबैक्सी, इंफोसिस, एल ऐंड टी और ग्रासिम भी 6-6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरने वालों में आईटीसी 1.3 फीसदी गिरा जबकि मारुति भी कमजोर होकर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 212.80 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 143 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 120.40 करोड़, रिलांयस इंफ्रा. में 112.50 करोड़ और टाटा स्टील में 102 करोड़ का कारोबार हुआ। जीवीके पावर में कुल 3.10 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - November 10, 2008 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट