facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयर

केएफसी और पिज्जा हट की प्रमुख फ्रेंचाइजी कंपनियों के विलय से ₹8,000 करोड़ के संयुक्त कारोबार वाली 'यम!' इंडिया इकाई बनेगी

Last Updated- January 02, 2026 | 12:22 PM IST
Devyani-Sapphire Foods Merger

Devyani-Sapphire Foods Merger: केएफसी और पिज्जा हट ब्रांड की प्रमुख फ्रेंचाइजी कंपनियां सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (SFIL) और देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (DIL) अब आपस में विलय करने जा रही हैं। इस विलय के बाद देश और विदेश में 3,000 से ज्यादा स्टोर वाला एक बड़ा फास्ट-फूड नेटवर्क तैयार होगा।

यम! ब्रांड्स की इन दो बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनियों के निदेशक मंडलों ने गुरुवार को अपनी-अपनी बैठकों में विलय की योजना को मंजूरी दी। विलय के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी का कारोबार करीब 8,000 करोड़ रुपये का होगा। समझौते के तहत सफायर फूड्स का विलय जयपुरिया परिवार की आरजी कॉर्प समूह की कंपनी देवयानी इंटरनेशनल में किया जाएगा।

संयुक्त कंपनी भारत के अलावा नाइजीरिया, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे बाजारों में भी अपना कारोबार चलाएगी। केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल जैसे यम! ब्रांड्स के साथ-साथ कंपनी को कोस्टा कॉफी, टी लाइव, न्यूयॉर्क फ्राइज और सानूक किचन जैसे अन्य वैश्विक क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड्स के लाइसेंस भी मिलेंगे।

Devyani-Sapphire Foods Merger: शेयरधारकों को मिलेंगे कितने शेयर

इस स्ट्रेटेजिक मर्जर के बाद केएफसी और पिज्जा हट के लिए एक ‘यम!’ इंडिया फ्रेंचाइजी भी तैयार होगी। समझौते के अनुसार, सफायर फूड्स के हर 100 शेयरों के बदले देवयानी इंटरनेशनल के 177 शेयर जारी किए जाएंगे।

फिलहाल सफायर फूड्स में प्रमोटर्स की 25.35 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से 18.5 फीसदी हिस्सेदारी देवयानी समूह की कंपनी आर्कटिक इंटरनेशनल खरीदेगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी देवयानी के शेयरों में बदली जाएगी। इस मर्जर को अमेरिका स्थित ‘यम!’ ब्रांड्स से भी मंजूरी मिल चुकी है।

देवयानी इंटरनेशनल के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि यह विलय कंपनी को लागत में बचत, एकीकृत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और मजबूत सप्लाई चेन का लाभ देगा, जिससे शेयरधारकों और ग्राहकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन होगा।

सफायर फूड्स के नामित निदेशक और समारा कैपिटल के संस्थापक सुमीत नारंग ने कहा कि यह विलय भारत में केएफसी और पिज्जा हट को एक साथ लाने की दिशा में एक अहम कदम है और यह समारा कैपिटल व आरजी कॉर्प की मजबूत साझेदारी को दर्शाता है।

यम! ब्रांड्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी रंजीत रॉय ने कहा कि कंपनी इस विलय का पूरा समर्थन करती है और इससे भारत में तेज विकास, बेहतर सप्लाई चेन और ज्यादा मजबूत साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - January 2, 2026 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट