बीएसई में बुधवार को मीडिया सेक्टर के शेयरों की धूम रही। मीडिया सेक्टर में विदेशी निवेश के नए दिशानिर्देश आने की उम्मीद में बड़ी मीडिया कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई।
उम्मीद की जा रही है कि मीडिया सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई जाएगी खासकर आईपीटीवी, मोबाइल टीवी और डीटीएच जैसी डिलिवरी सेवाओं में। टीवी टुडे और एनडीटीवी के शेयरों में बुधवार को क्रमश: 13.85 और 11.64 फीसदी का भारी उछाल आ गया। दूसरे मीडिया स्टॉक भी पीछे नहीं रहे। जी एंटरटेनमेंट 6.8 फीसदी तक चढ़ा लेकिन बाद में 3.76 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।
इसके अलावा आईबीएन 18 5.63 फीसदी और बालाजी टेलीफिल्म्स 6.60 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। जानकारों का कहना है कि मीडिया सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने की संभावना से ही इन शेयरों में तेजी आई है।
साल 2007-08 में मीडिया और इंटरटेनमेंट सेक्टर में करीब 900 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश हुआ था, इसमें प्रिंट, ब्रॉडकॉस्टिंग और फिल्म सेक्टर शामिल है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केबल सेक्टर में मौजूदा 49 फीसदी के विदेशी निवेश की तुलना में आईपीटीवी, मोबाइल टीवी, डीटीएच और हेडएंड इन द स्काई (हिट्स) जैसे प्रमुख मीडिया प्लैटफार्म में 74 फीसदी के विदेशी निवेश की सीमा रखने के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार किया था।
उद्योग के जानकारों के मुताबिक इस पर कैबिनेट अपनी आगामी बैठकों में फैसला लेगी। बुधवार को मीडिया स्टॉक्स में आई तेजी पर एनालिस्टों का कहना है कि एनडीटीवी और टीवी टुडे के फ्लोटिंग शेयरों में कमी आई है और इस तेजी में इसका भी हाथ हो सकता है। क्योंकि दूसरे मीडिया शेयरों में ऐसी तेजी नहीं आई है।
इन्वेस्टशॉपी के चीफ एक्जिक्यूटिव आशीष कपूर के मुताबिक महंगाई और तेल की चढ़ती कीमतों के बीच मीडिया शेयरों में तेजी बरकरार रही है। कई कंपनियों के भारी ग्रोथ प्लान और केबल और डीटीएच की पहुंच बढ़ने का भी इस पर असर रहा है। चाहे फिल्म प्रोडक्शन की बात हो, चैनल की लांचिंग हो या मल्टीप्लेक्स बनाने की, मीडिया कंपनियां दूसरे सेक्टरों से ज्यादा तेजी से बढ़ रही हैं।
मीडिया शेयरों का भाव
17 जून 18 जून बढ़त
(फीसदी में)
टीवी टुडे 95.65 108.90 13.85
एनडीटीवी 410.20 457.95 11.64
आईबीएन18 99.45 105.05 5.63
जी एंटरटेनमेंट 233.95 242.75 3.76
टीवी-18 259.50 266.80 2.81
डिश टीवी 41.35 42.00 1.57