facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- July 31, 2023 | 11:43 PM IST
Maruti Suzuki

वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वाहन कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,036 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32,338 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,512 करोड़ रुपये रही थी।

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का शुद्ध लाभ बढ़ा

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8 फीसदी बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया। मुख्यतौर पर राजस्व में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का पूर्व में नाम अदाणी ट्रांसमिशन था। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 168.46 करोड़ रुपये था।

Also read: GAIL (India) Q1FY24 result: नेट मुनाफा गिरकर 1,412 करोड़ रुपये पहुंचा, रेवेन्यू भी 14.22 प्रतिशत कम

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,772.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 3,249.74 करोड़ रुपये रही थी। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी की वृद्धि स्थिर बनी हुई है। अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का नाम 27 जुलाई 2023 को बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड (एईएसएल) कर दिया गया है।

स्पंदन स्फूर्ति ने दर्ज किया मुनाफा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्पंदन स्फूर्ति फाइनैंशियल लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 220 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय दोगुनी से भी अधिक होकर 527 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - July 31, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट