facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

महंगाई से बेअसर रहा बाजार कैपिटल गुड्स रहे चमकदार

Last Updated- December 05, 2022 | 9:17 PM IST

महंगाई की दर अनुमान से ज्यादा रहने के बावजूद शेयर बाजार पर इसका विशेष असर नहीं दिखा और सेंसेक्स तेजी लेकर बंद हुआ।


जानकारों का अनुमान था कि महंगाई की दर 7 से 7.2 फीसदी के बीच रहेगी लेकिन ये उससे कहीं ज्यादा यानी 7.41 फीसदी रही। इससे शुरू में बाजार को कुछ झटका जरूर लगा लेकिन फिर यह संभल गया। जानकारों के मुताबिक लिक्विडिटी की समस्या से निपटने के लिए अब रिजर्व बैंक सीआरआर में इजाफा कर सकता है।


सुबह बाजार 145 अंकों की तेजी लेकर 15,840 अंकों पर खुला था, थोड़ी देर बाद ही यह गिरकर 15,673 अंकों पर आ गया लेकिन बाद में एल ऐंड टी और रिलायंस जैसे शेयरों में ताजा खरीदारी होने से इंडेक्स फिर सुधरने लगा। सबसे ज्यादा तेजी भी कैपिटल गुड्स सेक्टर में देखने को मिली जो तीन फीसदी चढ़ गया, एल ऐंड टी और बीएचईएल भी 4-4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।


कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 113 अंक की तेजी के साथ 15808 अंकों पर और निफ्टी करीब 45 अंक मजबूत होकर 4778 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप और स्माल कैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। इस मजबूती में सबसे ज्यादा योगदान एनर्जी, रियलिटी और कैपिटल गुड्स सेक्टर का रहा। चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो 1670 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1076 शेयर कमजोर पड़े और 328 में कोई बदलाव नहीं रहा।


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो बीएचईएल 3.7 फीसदी चढ़कर 1830 रुपए पर बंद हुआ जबकि एल ऐंड टी 3.6 फीसदी चढ़कर 2774 पर और रिलायंस एनर्जी 2 फीसदी मजबूत होकर 1281 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 3 फीसदी चढ़कर 2550 पर पहुंच गया।


सत्यम, स्टेट बैंक, हिंडाल्को, एम ऐंड एम और रिलायंस कम्युनिकेशन्स भी मजबूती लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 4 फीसदी गिरकर 118 रुपए पर बंद हुआ जबकि इंफोसिस दो फीसदी गिरकर 1422 रुपए पर रहा। आईसीआईसीआई बैंक भी 1.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 788 रुपए पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज में 361 करोड़ रुपए का हुआ। इसके अलावा रिलायंस पेट्रोलियम में 325 करोड़, ऑर्किड में 280 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 262 करोड़ और एल ऐंड टी में 154 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।


सेक्टरों की बात करें तो सबसे ज्यादा कैपिटल गुड्स सेक्टर 3 फीसदी की मजबूती लेकर 13,267.51 के स्तर पर बंद हुआ जबकि ऑयल ऐंड गैस सेक्टर भी तीन फीसदी की तेजी लेकर 11,028.75 अंकों पर बंद हुआ।


इसके अलावा पावर सेक्टर 2 फीसदी तेज होकर 3164.39 पर, बैंकेक्स 0.6 फीसदी चढ़कर 7,900.97 पर, ऑटो सेक्टर 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 4427.06 पर और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 13,966.38 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एफएमसीजी सेक्टर 1.3 फीसदी कमजोर होकर 2319.36 के स्तर पर आ गया और इंफोसिस के नतीजों के ठीक पहले आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी कमजोर होकर 3659.38 अंकों पर बंद हुआ।

First Published - April 11, 2008 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट