facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

बाजार हलचल: डॉलर के पीछे भागती पूंजी; सजी है IPO की थाली, गिरावट से बेपरवाह SME 

आईपीओ निवेशकों को आने वाले सप्ताह में जरा भी फुरसत नहीं होगी। उनके लिए 9 पेशकश उपलब्ध हैं।

Last Updated- December 22, 2024 | 9:47 PM IST
RBI sold record 20.2 billion dollars, big intervention to save rupee from fall RBI ने रिकॉर्ड 20.2 अरब डॉलर बेचे, रुपये को गिरावट से बचाने के लिए बड़ा हस्तक्षेप

घरेलू बाजारों ने पिछले सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव का सामना किया। इससे एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 5 प्रतिशत तक गिर गया जो जून 2022 के बाद से उसकी सबसे तेज कमजोरी है। इस गिरावट का प्रमुख कारण भारत और अन्य उभरते बाजारों से पूंजी का निकलकर अमेरिका जाना है।

इलारा कैपिटल के लिक्विडिटी ट्रैक्टर के अनुसार उभरते बाजारों के फंडों से 2.9 अरब डॉलर की निकासी हुई जो तीन साल में सर्वाधिक है। इसके अलावा जापान को छोड़ दें तो एशिया के फंडों ने 1. 6 अरब डॉलर निकलते हुए देखे जिससे उभरते बाजारों से कुल निकासी 4.7 अरब डॉलर हो गई।

इसके विपरीत, अमेरिका में 82 अरब डॉलर की आवक हुई जो मार्च 2018 और मार्च 2021 के बाद से सबसे ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि तरलता डॉलर परिसंपत्तियों की ओर जा रही है।

सजी है आईपीओ की थाली

आईपीओ निवेशकों को आने वाले सप्ताह में जरा भी फुरसत नहीं होगी। उनके लिए 9 पेशकश उपलब्ध हैं। ब्रोकरों के अनुसार इनमें से तीन या चार आईपीओ के लिए जोरदार मांग आ सकती है जिसकी वजह ग्रे मार्केट में उनका आकर्षक प्रीमियम होना है। उद्योग के सूत्रों की खबर है कि ममता मशीनरी, यूनिमेक एरोस्पेस, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और सेनोरस फार्मास्युटिकल्स पर ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 प्रतिशत से अधिक है।

एक ब्रोकर ने कहा, ‘आईपीओ की बड़ी संख्या देखते हुए कई निवेशक सबसे ज्यादा संभावना वाले निर्गम पर फोकस कर रहे हैं जो अक्सर ग्रे मार्केट के रुझानों से चलते हैं। जहां बाजार अभी अनुकूल बना हुआ है, वहीं कमजोरी की किन्हीं भी स्थितियों से इन अनुमानों में बदलाव आ सकता है।’

गिरावट से बेपरवाह एसएमई

जहां व्यापक सेकंडरी बाजार ने पिछले सप्ताह तेज गिरावट दर्ज की वहीं छोटे और मझोली कंपनियां एक अलग ही रास्ते पर हैं। एसऐंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ सूचकांक, जो नए सूचीबद्ध शेयरों को ट्रैक करता है, पिछले महीने में जोरदार तेजी के कारण नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी जोरदार बनी हुई है और सभी को जोरदार आवेदन मिल रहे हैं।

उदाहरण के लिए नैकडेक इन्फ्रास्ट्रक्चर (पहले उमा इन्फ्राटेक) का 10 करोड़ का आईपीओ 2,210 गुना सबस्क्राइब हुआ। उसे 14,385 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं और 75 लाख से अधिक आवेदन आए। इसी तरह आईडेंटिकल ब्रैन्स के 20 करोड़ के आईपीओ को 7,231 करोड़ रुपये की बोलियां और 3,55,000 निवेशकों के आवेदन मिले। इस सप्ताह सूचीबद्धता के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों के दोगुनी कीमत पर लिस्ट होने के आसार हैं।

First Published - December 22, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट