facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Trump की जीत से झूमा बाजार, Sensex 6 हफ्ते के हाई पर; बिटकॉइन 75,000 डॉलर के पार निकला

निवेशकों ने इस उम्मीद में दांव लगाया है कि ट्रंप की कारोबार-अनुकूल नीतियों से वै​श्विक अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और इसका फायदा इ​क्विटी बाजारों को भी मिलेगा।

Last Updated- November 06, 2024 | 11:15 PM IST
stock market today

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप की जीत से भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में आज जोरदार तेजी देखी गई। जो​खिम वाली परिसंप​त्तियों में भी तेजी देखी गई और शुरुआती कारोबार में बिटकॉइन करीब 8 फीसदी चढ़कर 75,000 डॉलर को पार कर गया। निवेशकों ने इस उम्मीद में दांव लगाया है कि ट्रंप की कारोबार-अनुकूल नीतियों से वै​श्विक अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और इसका फायदा इ​क्विटी बाजारों को भी मिलेगा।

सेंसेक्स में 6 हफ्ते की सबसे बड़ा उछाल आया और यह 902 अंक चढ़कर 80,378 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 271 अंक की बढ़त के साथ 24,484 पर बंद हुआ। 20 सितंबर के बाद सूचकांकों की यह सबसे बड़ी तेजी है। अमेरिका में दर कटौती की आस और वहां की कंपनियों द्वारा आईटी पर खर्च बढ़ाए जाने की उम्मीद से आईटी कंपनियों के शेयर भी खूब उछले।

हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया 84.28 के नए निचले स्तर पर आ गया। 20 जून के बाद रूपये में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। मंगलवार को रूपया 84.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अन्य ​ए​शियाई मुद्राओं में भी नरमी देखी गई। ट्रंप के सत्ता में आने से चीन के साथ अमेरिका के व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका से हैंगसैंग और शांघाई कंपोजिट नुकसान में रहे।

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका में शेयर, ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में तेजी को देखते हुए दुनिया भर के बाजारों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप कर में कटौती करेंगे और मौद्रिक नीति में भी ढील दे सकते हैं जिसका असर मुद्रास्फीति पर पड़ सकता है। अमेरिका का 10 वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 16 आधार अंक चढ़कर 4.44 पर पहुंच गया।

एवेंडस कैपिटल प​ब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘वै​श्विक बाजार दर में जल्द कटौती और कंपनियों की आय पर इसका सकारात्मक प्रभाव को लेकर खुश है। व्यापार शुल्क पर नीति और इसका असर के लिए अभी इंतजार करना होगा।’
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा कि अगर ट्रंप चीन की वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाते हैं तो चीन प्लस 1 नीति के तहत भारत को फायदा होगा। कई कंपनियां भारत में उत्पादन के लिए आ सकती हैं।

सेंसेक्स की बढ़त में ज्यादातर योगदान इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। निफ्टी आईटी सूचकांक 4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में उठापटक मापने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स 8 फीसदी गिरकर 14.9 फीसदी रह गया। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका चुनाव के नतीजों से गिरावट की मार झेल रहे देसी शेयर बाजार को थोड़े समय के लिए संजीवनी मिली है मगर लंबी अव​धि में इसकी चाल कंपनियों की आय वृद्धि पर निर्भर करेगी।

तिमाही नतीजे कमजोर रहने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली से सूचकांक अपने उच्चतम स्तर से 7 फीसदी से अ​धिक नीचे आ चुके हैं। विदेशी निवेशकों ने 4,446 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

First Published - November 6, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट