चीन में कोविड संक्रमण की स्थिति ज्यादा नहीं बिगडऩे के संकेत से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है जिससे भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में आज तेजी देखी गई। फेसबुक की प्रवर्तक कंपनी मेटा प्लेटफॉम्र्स के अच्छे नतीजों से तकनीकी शेयरों में उछाल का भी बाजार को फायदा मिला। इधर घरेलू बाजार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के तिमाही नतीजे बेहतर रहने से उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई।
बेंचमार्क सेंसेक्स 702 अंक या 1.2 फीसदी बढ़त के साथ 57,251 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 206 अंक चढ़कर 17,245 पर बंद हुआ।
सूचकांकों की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों का अहम योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.5 फीसदी बढ़कर 2,819 रुपयेे की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इन्फोसिस 2 फीसदी चढ़कर 1,583 रुपये पर बंद हुआ। एचयूएल 4.6 फीसदी लाभ के साथ 2,242 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में इन तीन शेयरों ने करीब 300 अंक का योगदान दिया। बीएसई एफएमसीजी सूचकांक सबसे ज्यादा 2.1 फीसदी चढ़ा।
अल्फानीति फिनटेक के संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘अभी तक डर सता रहा था कि ऊंची महंगाई का एफएमसीजी कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ सकता है। लेकिन एचयूएल के नतीजों ने इस आशंका को दूर कर दिया।’ चीन में कोविड संक्रमण, रूस-यूक्रेन युद्घ और फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त बनाए जाने की आशंका से इस हफ्ते शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मगर कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने से वैश्विक बाजारों में तेजी आई है। मेटा के नतीजों से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है। अब निवेशकों की नजर ऐपल, एमेजॉन और ट्विटर के नतीजों पर टिकी है।
पिछले हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया था कि बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए मई में ब्याज दर में 50 आधार अंक का इजाफा हो सकता है और जून में एक बार फिर 50 आधार अंक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
रिलायंस का एम-कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 25 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। इस कीर्तिमान को हासिल करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है। स्थानीय मुद्रा में रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 19.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिससे यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज वर्तमान में दुनिया की 34वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी बढ़कर 2,819 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस साल रिलायंस का शेयर अब तक करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है।