बुधवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 83 अंक चढ़कर 13,601 अंकों पर पहुंच गया।
लेकिन कुछ ही समय बाद रिजर्व बैंक द्वारा अप्रवासियों द्वारा की जाने वाली विदेशी मुद्रा में जमा (एफसीएनआर, बी) और भारतीय मुद्रा में जमा (एनआर(ई)आरए)की दरों में इजाफे और तरलता बढ़ाने के उपायों के बाद निवेशकों पर बैंकों के शेयर बेचने का दबाव बढ़ा और शेयर बाजार निगेटिव जोन में चला गया।
वित्तीय क्षेत्र के साथ रियाल्टी, मेटल एफएमसीजी, फार्मा, पावर और कैपिटल गुड्स, कुछ मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी बिकवाली का आलम रहा। हालांकि इसके साथ सीमेंट, कुछ ऑटो और तकनीकी शेयर चढ़े।
आज बाजार ने 493 अंकों के दायरे में कारोबार किया। इस दौरान वह 13,128 के सबसे निचले और 13,621 के सर्वोच्च स्तर पर गया। अंतत: बाजार 256 अंक गिरकर 13,263 पर बंद हुआ। कारोबारी दिवस में 2710 शेयरों पर कारोबार हुआ इसमें से 1743 गिरे जबकि 882 चढ़े और शेष 85 अपरिवर्तित रहे।
निफ्टी आज 4000 के अपने मनोवैज्ञानिक स्तर को बरकरार रखने में संघर्षरत रहा। इस दौरान वह 3974.60 अं कों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा लेकिन अंतत: 67 अंक गिरकर 4008 पर बंद हुआ। स्टरलाइट का शेयर 8 फीसदी गिरकर 439 पर पहुंच गया। रैनबैक्सी 6.6 फीसदी(379 रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक 5.3 फीसदी(560 रुपये) गिरा।
आईटीसी 5 फीसदी(184 रुपये), एचडीएफसी बैंक 3.7 फीसदी (1,184 रुपये), एसबीआई 3.6 फीसदी(1,528 रुपये), डीएलएफ 3.3 फीसदी (408 रुपये) गिरे जबकि रिलायंस और टीसीएस के शेयर 2.8 फीसदी गिरकर 1,873 रुपये और 728 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील भी 2.6 फीसदी गिरकर 475 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश ऐसोसिएट्स और रिलायंस कम्युनिकेशन के शयर 2.3 फीसदी की एक समान गिरावट के साथ क्रमश: 136 रुपये और 358 रुपये पर बंद हुआ। गिरावट के इस दौर में टाटा मोटर्स का शेयर 4.8 फीसदी चढ़कर 418 रुपये पर पहुंच गया।
इसके साथ ओएनजीसी 2.8 फीसदी(979 रुपये), विप्रो 2 फीसदी(399 रुपये), एसीसी 1.7 फीसदी(592 रुपये) चढ़ा। इसके साथ इंफोसिस, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने भी जंप मारी।