बाजार

Market Outlook: अगले हफ्ते शेयर बाजार की नजर भारत-पाक तनाव और बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 27, 2025 | 1:57 PM IST

Market Outlook: इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कंपनियों के तिमाही नतीजों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और वैश्विक संकेत भी बाजार की चाल में अहम भूमिका निभाएंगे।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इस बीच, कारोबारियों की नजर वाहनों की मासिक बिक्री, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) और एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर भी रहेगी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।”

पिछले सप्ताह बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक यानी 0.83 फीसदी चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में 187.7 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई थी। इस बढ़त में विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी ने सहारा दिया।

ये भी पढ़ें: MCap: TCS चमकी, रिलायंस-इंफोसिस ने भी बढ़ाया दम, टॉप कंपनियों का मार्केट कैप उछला

हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, के बाद निवेशकों का रुख थोड़ा सतर्क हो गया है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ सकता है।

इस सप्ताह बीपीसीएल, आईओसी, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इससे भी बाजार में हलचल बनी रहेगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि तिमाही नतीजों के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम बाजार में अस्थिरता बढ़ा सकते हैं।

First Published : April 27, 2025 | 1:57 PM IST