Representative Image
MCap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मजबूती के बीच देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ। इस दौरान सबसे अधिक फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मिला।
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक यानी 0.83 फीसदी और एनएसई निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,507.55 करोड़ रुपये बढ़कर 17,59,276.14 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
दूसरी ओर, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 41,967.5 करोड़ रुपये घटकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में भी 10,114.99 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी इस अवधि में कमी दर्ज की गई।
कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का स्थान बरकरार रखा। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।