facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

MCap: TCS चमकी, रिलायंस-इंफोसिस ने भी बढ़ाया दम, टॉप कंपनियों का मार्केट कैप उछला

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- April 27, 2025 | 1:29 PM IST
stock market today
Representative Image

MCap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मजबूती के बीच देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ। इस दौरान सबसे अधिक फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मिला।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक यानी 0.83 फीसदी और एनएसई निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,507.55 करोड़ रुपये बढ़कर 17,59,276.14 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

दूसरी ओर, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 41,967.5 करोड़ रुपये घटकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में भी 10,114.99 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी इस अवधि में कमी दर्ज की गई।

कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का स्थान बरकरार रखा। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

First Published - April 27, 2025 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट