आज यानी 5 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई। सेंसेक्स करीब 190 अंकों की बढ़त के साथ 60,847 पर खुला वहीं निफ्टी में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई, निफ्टी करीब 35 अंकों की बढ़त के साथ 18,078 पर खुला।
बैंक निफ्टी की बात करें तो ये इंडेक्स भी 156 अंकों की तेजी के साथ 43,115 पर खुला। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान पर खुले हैं।
कैसा रहा था कल का बाजार
फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने से पहले घबराहट और सूचकांक के दिग्गजों में गिरावट के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को फिसलन रही। चीन में कोविड की पाबंदी में ढील के बाद मौत के बढ़ते आंकड़ों ने घबराहट बढ़ा दी।
बीएसई सेंसेक्स 637 अंक टूटकर 60,657 अंक पर बंद हुआ और इस तरह से उसमें 1.04 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी 189 अंकों की गिरावट के साथ 18,043 पर टिका। निफ्टी में भी 1.04 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। बाजारों में आई गिरावट से निवेशकों की 2.09 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बीएसई में स्वाहा हो गई। इस तरह से सूचकांकों ने इस हफ्ते बुधवार की गिरावट के साथ इस हफ्ते की बढ़त पर विराम लगा दिया।