facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

बाजार में हाहाकार! 1,133 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

मिडकैप-स्मॉलकैप में भारी गिरावट, फरवरी का प्रदर्शन 5 साल में सबसे कमजोर

Last Updated- March 03, 2025 | 10:42 PM IST
The stock market, which made many records this year, is now down 10 percent from its high इस साल कई रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार अब अपने हाई से 10 प्रतिशत नीचे आया

एक ओर जहां बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स मामूली नुकसान से बचे रहे वहीं व्यापक बाजारों पर दबाव बना रहा। निफ्टी माइक्रोकैप-250 में 0.82 फीसदी की गिरावट आई और उसका नुकसान अपने सर्वोच्च स्तर से 27 फीसदी पर पहुंच गया। बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और बीएसई पर 2,852 शेयर टूटे जबकि 1,235 में बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस बीच, 1,133 शेयरों ने 52 हफ्ते के निचले स्तर को छुआ।

बाजार में तीव्र बिकवाली के बीच पिछले एक हफ्ते से 52 हफ्ते के निचले स्तर को छूने वाले शेयरों की संख्या बढ़ रही है। ऐक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने एक नोट में कहा, एनएसई-500 के लिए चढ़ने और गिरने वाले शेयरों के अनुपात का झुकाव अब नीचे की ओर है।

अगर हम 50, 100 और 200 दिन के औसत से ऊपर के शेयरों के प्रतिशत को देखें तो यह क्रमशः 7.6 फीसदी, 6.2 फीसदी और 10.1 फीसदी है। हम उन्हें बहुत कम कहेंगे। कोविड के कारण टूटे बाजार में ये आंकड़े क्रमशः 1.2 फीसदी, 4 फीसदी और 10.3 फीसदी थे।

फरवरी में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात 0.72 फीसदी था जो पांच साल का निचला स्तर है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 10.8 फीसदी और 13.1 फीसदी गिरा है जो मार्च 2020 के बाद उनका सबसे खराब मासिक प्रदर्शन है।

उन्होंने कहा, ऐतिहासिक पैटर्न से पता चलता है कि चढ़ने और गिरने वाले शेयरों के अनुपात का चरम अक्सर बाजार के निचले स्तर से पहले देखने को मिलता है, लेकिन निवेशकों को पोजीशन लेने से पहले रिकवरी की पुष्टि तक इंतजार करना चाहिए।

First Published - March 3, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट