facebookmetapixel
Bihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर गिनती शुरू, बिहार में किसकी बनेगी सरकार? देखें ताजा स्थितिStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

दोपहर बाद के सत्र में आई खरीदारी से सुधरा बाजार

Last Updated- December 08, 2022 | 5:41 AM IST

शेयर बाजार में बुधवार को सुधार आया और तेल, मेटल, बैंकिंग, टेलिकॉम, पावर और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जिससे सेंसेक्स नौ हजार से ऊपर और निफ्टी 2700 से ऊपर जाकर बंद हुआ।


बुधवार की रैली में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस, भारती, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, स्टेट बैंक, विप्रो, स्टरलाइट, डीएलएफ और एल ऐंड टी जैसे शेयर रहे जो 2 से 13 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

सुबह सेंसेक्स 73 अंक तेज होकर 8768 अंकों पर खुला था और थोड़ी देर तेजी रहने के बाद यह फिसलने लगा और गिरकर 8659 अंकों के स्तर पर आ गया।

इसके बाद सारा दिन ही ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं रहा लेकिन दोपहर बाद इसमें फिर सुधार आने लगा और यह रैली सेंसेक्स को 9042 अंकों तक ले गई यानी दिन के निचले स्तर से 403 अंक ऊपर और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 331 अंकों की तेजी के साथ 9027 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 98 अंक चढ़कर 2752 अंकों पर रहा। बीएसई का बैंकेक्स 6 फीसदी की तेजी लेकर 4625 अंकों पर बंद हुआ। 

जबकि तेल और गैस इंडेक्स 4.4 फीसदी चढ़कर 5648 पर रहा और मेटल इंडेक्स भी 3.7 फीसदी बढ़कर 4420 पर आ गया। कुल 2228 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1222 गिरे, 938 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट 13 फीसदी चढ़कर 231 पर बंद हुआ जबकि आईसीआईसीआई बैंक 9.5 फीसदी की मजबूती लेकर 351 रुपए पर आ गया और एचडीएफसी बैंक भी साढ़े आठ फीसदी मजबूत होकर 907 रुपए पर रहा।

एनटीपीसी 7 फीसदी की मजबूती लेकर 164 रुपए पर रहा जबकि रिलायंस 6 फीसदी के इजाफे के साथ 1137 रुपए पर पहुंचा।

इसके अलावा डीएलएफ और विप्रो भी 5.5-5.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 199 और 241 रुपए पर पहुंचे। एचडीएफसी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1417 पर आ गया जबकि रैनबैक्सी और टीसीएस 4.7 फीसदी चढ़कर क्रमश: 213 और 527 रुपए पर जा पहुंचे।

भारती और रिलायंस इंफ्रा. साढ़े चार-चार फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 655 और 520 रुपए पर पहुंचे। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स 3-3 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 57, 1104 और 140 रुपए पर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ढाई फीसदी गिरा जबकि मारुति भी मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ। रिलायंस में सबसे ज्यादा 356.70 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद स्टेट बैंक में 193.65 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 156.70 करोड़, और एडुकॉम्प में 130 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 2.30 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसकेबाद सुजलॉन में 1.90 करोड़, जीवीके पावर में 1.26 करोड़, और रिलायंस नैचुरल में 61.60 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - November 26, 2008 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट