कोरोना के फिर से आने की खबर के बाद और वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद आज यानी 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरवाट के साथ हुई।
09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 334.88 अंकों की गिरावट के साथ 60491.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 102.10 अंकों की गिरावट के साथ 18025.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्कट पर नजर डालें तो, अमेरिकी बाजार में भी दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। डाओ जोन्स में 349 अंक यानी 1.05 फीसदी, S&P 500 में 1.45 फीसदी और नैस्डैक में 2.18 फीसदी की गिरावट रही। एशियाई बाजार पर भी दबाव देखा जा रहा है। जापान के निक्केई में 1.35 फीसदी की गिरावट है. कोरिया के KOSPI में भी 1.26 फीसदी की गिरावट है।
डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 82 डॉलर के नीचे है।
आज के भारतीय बाजार की बात करें तो खबरों के लिहाज से कई शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए आज के टॉप स्टॉक्स पर डालें एक नजर-
Aban Holdings:
कंपनी के स्टॉक की कमजोर नोट पर लिस्टेड होने की संभावना
Landmark Cars:
कंपनी के आईपीओ को 3.1 गुना तक सब्सक्राइब किया गया
Tata Communications:
टाटा समूह द स्विच एंटरप्राइजेज का अधिग्रहण करेगी।
Stocks in F&O ban :
शुक्रवार को Indiabulls Housing Finance का स्टॉक बैन पीरियड में