facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

मामूली बढ़त पर बाजार बंद

Last Updated- December 08, 2022 | 1:47 AM IST

शेयर बाजार में नए संवत 2065 की शुरुआत मुहूर्त ट्रेडिंग से हुई, जिसमें सेंसेक्स करीब 500 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ।


तेजी का यह सिलसिला दिवाली के दूसरे दिन भी जारी रहा और बाजार बढ़त के साथ खुले। हालांकि कारोबार के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव आया और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 36 अंक चढ़कर 9,044 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 12 अंक ऊपर 2,697 के स्तर पर बंद हुआ। तेजी के बावजूद बीएसई के छोटे और मझोले सूचकांकों में करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को कारोबार के दौरान धातु, तेल और गैस, वाहन और सार्वजनिक क्षेत्र के सूचकांक में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। हालांकि पूंजीगत वस्तु, अचल संपत्ति और बैंकिंग सूचकांकों पर बिकवाली का दबाव देखा गया।

फेड की दवा की आस से सुधार

वित्तीय संकट से जूझ रहे अमेरिकी बाजार में तरलता बढ़ाने के मकसद से अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती पर सहमति जता चुका है।

फेडरल ओपन मार्केट कमिटी के प्रमुख बेन बर्नान्के ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ऋण की कमी से जूझ रही है। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती जरूरी हो जाती है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक भविष्य में ब्याज दरें और घटा सकता है, ताकि वैश्विक ऋण संकट के प्रभाव को कम किया जा सके।

अमेरिकी बाजारों में तेजी : फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। डाऊ जोंस और स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 इंडेक्स में करीब 11 फीसदी की तेजी देखी गई। डाऊ जोंस 889.35 अंक बढ़कर 9,065.12 पर पहुंच गया, जो अंकों के आधार पर अब तक दूसरी सर्वाधिक बढ़त थी।

एशियाई बाजार भी उछले: वॉल स्ट्रीट में आश्चर्यजनक तेजी के बाद बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जापान के शेयर बाजार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। निक्केई 225 इंडेक्स 589.98 अंकों की उछाल के साथ 8,211.90 अंक पर पहुंच गया। हांगकांग के हेंगसेंग भी आरंभिक कारोबार में पांच फीसदी बढ़ गया।

First Published - October 29, 2008 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट