facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

थोड़ी बढ़त पर बाजार बंद, हिंडाल्को 20 फीसदी चढ़ा

Last Updated- December 08, 2022 | 1:45 AM IST

सेंसेक्स बुधवार को 290 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 9,298 पर खुला। पर बाद में वह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और निगेटिव जोन में चला गया।


एक समय वह 8,894 अंकों के स्तर पर था जो कारोबार शुरु होने के स्तर से 404 अंक नीचे था। इसके बाद कारोबारी सत्र में सेंसेक्स इसी रेंज में दोनों स्तरों के बीच में कारोबार करता रहा। अंतत: 36 अंकों की बढ़त पर 9,045 अंकों पर बंद हुआ।

बीएसई मेटल का सूचकांक 6.5 फीसदी चढ़कर 4,871 पर बंद हुआ। इसी तरह तेल और गैस सूचकांक 2.8 फीसदी की बढ़त पर 5,678 अंकों पर पहुंचा जबकि रियल्टी और हेल्थकेयर क्षेत्र 3-3 फीसदी टूटकर 1,934 अंकों पर और 2,692 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को कुल 2,498 शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1,320 गिरे, 1,103 चढ़े जबकि शेष अपरिवर्तित रहे।

हिंडाल्को (54 रुपये) के शेयर सबसे अधिक 20 फीसदी चढ़े। एसीसी (482 रुपये) 9 फीसदी, महिंद्रा और महिंद्रा (302 रुपये)के शेयर  आठ फीसदी मजबूत हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (1,217 रुपये) 5.5 फीसदी ऊपर गया, वहीं टाटा मोटर्स (162 रुपये)के शेयर 4.6 फीसदी चढ़ा।

अन्य में विप्रो (249 रुपये) व आईसीआईसीआई बैंक (349 रुपये) 4-4 फीसदी, जयप्रकाश एसोसिएट्स (62 रुपये) 3.8 फीसदी,  टाटा स्टील (189 रुपये) व भारती एयरटेल (628 रुपये) 3-3 फीसदी व  ओएनजीसी (661 रुपये), इन्फोसिस (1,312 रुपये) व भेल (1,175 रुपये) 2.5 फीसदी फीसदी चढ़े।

गिरने वालों में रिलायंस कम्युनिकेशन्स (193 रुपये) सबसे अधिक 10 फीसदी नीचे आया। अन्य में डीएलएफ (200 रुपये) आठ फीसदी, सत्यम (280 रुपये) 6.5 फीसदी, रैनबैक्सी (181 रुपये) 5.5 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलिवर (208 रुपये) पांच फीसदी और एचडीएफसी बैंक (924 रुपये) चार फीसदी नीचे आया।

एचडीएफसी (1,495 रुपये)व रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (424 रुपये)  के शेयर 3-3 फीसदी नीचे आए। ग्रेसिम (1,001 रुपये) और लार्सन एंड ट्रूबो (755 रुपये) के शेयर 2.5 फीसदी फिसले। वैल्यू चार्ट में 276.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस सबसे अव्वल रहा।

इसके बाद एडुकांप साल्यूशन (172.30 करोड़ रुपये), रिलायंस (138.50 करोड़ रुपये), एचडीएफसी (109 करोड़ रुपये) और हिंडाल्को (107.80 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। वॉल्यूम चार्ट में 2.2 करोड़ शेयरों के साथ हिंडाल्को अव्वल रहा। इसके बाद यूनीटेक (1.6 करोड़), सुजलॉन (1.05 करोड़), आईएफसीआई (77 लाख ) और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (65.70 लाख) का स्थान रहा।

First Published - October 29, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट