Market Cap: शेयर बाजार में बीते सप्ताह मजबूती के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 2.10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,134.48 अंक (1.55%) चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 427.8 अंक (1.93%) की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिलायंस और टीसीएस को बड़ा फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस उछाल के चलते टीसीएस एक बार फिर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
एसबीआई, भारती एयरटेल, आईटीसी को भी बढ़त
एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस को नुकसान
हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट भी आई।
शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में बदलाव
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही, जबकि टीसीएस ने एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची इस प्रकार रही: