facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

Market Cap: रिलायंस टॉप पर कायम, TCS ने दोबारा कब्जा जमाया, टॉप कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 2.10 लाख करोड़ का उछाल

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- March 09, 2025 | 1:28 PM IST
Reliance Industries
Representative Image

Market Cap: शेयर बाजार में बीते सप्ताह मजबूती के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 2.10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,134.48 अंक (1.55%) चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 427.8 अंक (1.93%) की बढ़त के साथ बंद हुआ।

रिलायंस और टीसीएस को बड़ा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस उछाल के चलते टीसीएस एक बार फिर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।

एसबीआई, भारती एयरटेल, आईटीसी को भी बढ़त

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI): मार्केट कैप 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये
  • भारती एयरटेल: 35,276.3 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9.30 लाख करोड़ रुपये
  • आईटीसी: 11,425.77 करोड़ रुपये बढ़कर 5.05 लाख करोड़ रुपये
  • आईसीआईसीआई बैंक: 7,939.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8.57 लाख करोड़ रुपये
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर: 2,819.51 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5.17 लाख करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस को नुकसान

हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट भी आई।

  • एचडीएफसी बैंक: मार्केट कैप 31,832.92 करोड़ रुपये घटकर 12.92 लाख करोड़ रुपये
  • बजाज फाइनेंस: 8,535.74 करोड़ रुपये घटकर 5.20 लाख करोड़ रुपये
  • इन्फोसिस: 955.12 करोड़ रुपये घटकर 7.00 लाख करोड़ रुपये

शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में बदलाव

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही, जबकि टीसीएस ने एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची इस प्रकार रही:

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. भारती एयरटेल
  5. आईसीआईसीआई बैंक
  6. इन्फोसिस
  7. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. आईटीसी

First Published - March 9, 2025 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट