facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Market Cap : बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.52 लाख करोड़ रुपये घटा

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,876.78 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- October 22, 2023 | 12:26 PM IST
market cap

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,979.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.12 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,876.78 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपये पर आ गया।

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 27,827.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,78,564.03 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 18,103.6 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,86,223.02 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 17,171.75 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,70,574.90 करोड़ रुपये रह गई।

यह भी पढ़ें : FPI ने अक्टूबर में अबतक शेयरों से 12,000 करोड़ रुपये निकाले, बॉन्ड में 5,700 करोड़ रुपये डाले

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,518.4 करोड़ रुपये घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी के मूल्यांकन में 12,533.27 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,46,537.83 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 11,512.75 करोड़ रुपये घटकर 5,02,678.77 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 10,387.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,54,748.49 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,139.88 करोड़ रुपये घटकर 5,30,896.08 करोड़ रुपये पर आ गई।

यह भी पढ़ें : Market Outlook: वैश्विक रुख, कच्चे तेल के दाम, दूसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

इन्फोसिस का मूल्यांकन 1,909.18 करोड़ रुपये घटकर 5,92,342.82 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

First Published - October 22, 2023 | 12:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट