बैंकिंग, मेटल, गैस और तकनीकी जैसे प्रमुख सूचकांकों में हुई शॉर्ट कवरिंग के चलते नवंबर सिरीज के पहले दिन बेंचमार्क सूचकांक सात से आठ फीसदी चढ़ा।
एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में नई सिरीज के पहले दिन 37,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर था जो कि किसी भी नई सिरीज में मई 2008 के बाद सबसे कम है। इससे संकेत मिलता है कि वायदा और विकल्प कारोबारी गेप अप ओपनिंग और अत्यधिक अस्थिरता के चलते कोई पोजीशन लेने के मामले में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
निफ्टी नवंबर फ्यूचर्स कारोबारी सत्र की समाप्ति पर स्पॉट से 30 अंकों के प्रीमियम पर था, जबकि यह स्पॉर्ट निफ्टी से तीन अंकों के डिस्काउंट पर 2882 पर सेटल हुआ। इसी तरह कारोबारी दिवस में ओपन इंट्रेस्ट 29.5 लाख शेयर से बढ़े, लेकिन कारोबारी के बाद सेटलमेंट के दौरान इनमें 4.5 शेयर की कमी आई।
लगता है कि कुछ वायदा और विकल्प कारोबारियों ने अपनी शॉर्ट पोजीशन कवर की जबकि कुछ ने मुनाफा वसूली की। बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के शेयरों में तेज अपस्विंग देखा गया और आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में खासी अहम शॉर्ट कवरिंग देखी गई।
आईसीआईसीआई नवंबर फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन बनती देखी गई इससे यह शेयर आज 17 फीसदी चढ़ा। इसके शेयरों में सुबह के सत्र में बनी शॉर्ट पोजीशन के बाद 79,400 शेयरों से लांग पोजीशन बनी और यह शेयर आठ फीसदी ऊपर गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर शॉर्ट पोजीशन और ताजा लांग पोजीशन बनने से 14 फीसदी चढ़ा। इसके अतिरिक्त हिंडाल्को, भारती एयरटेल, चेंबर फर्टिलाइजर,देना बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक के शेयरों में भी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
विकल्प के डॉटा बताते हैं कि निफ्टी को 2700 के स्तर पर सशक्त सपोर्ट मिला हुआ है क्योंकि विकल्प राइटर 2700 के भाव पर कॉल विकल्प में अपनी शॉर्ट पोजीशन कवर करते देखे गए और 2700 के भाव पर पुट विकल्प की राइटिंग कर रहे थे।
सोमवार को निफ्टी के 2900पार कर जाने की संभावना है। विकल्प कारोबारी 2900 के भाव पर काल विकल्प की खरीदारी और 2900 के भाव पर पुट विकल्प की राइटिंग करते देखे गए।