HDFC म्युचुअल फंड अपने हाल ही में लॉन्च किए गए डिफेंस फंड में अगले सप्ताह से एकमुश्त निवेश स्वीकार करना बंद कर देगा। उन्होंने 12 जून से शुरू होने वाले सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से हर महीने निवेश करने वाली अधिकतम राशि को 10,000 रुपये तक सीमित करने का भी फैसला किया है।
सरल शब्दों में, एचडीएफसी म्युचुअल फंड अब डिफेंस फंड में बड़े एकमुश्त निवेश को स्वीकार नहीं करेगा, और वे इस बात की भी सीमा निर्धारित कर रहे हैं कि एसआईपी के माध्यम से हर महीने कितने नए निवेशक निवेश कर सकते हैं।
HDFC म्यूचुअल फंड योजना में व्यवस्थित ट्रांसफर प्लान के लिए नए रजिस्ट्रेशन की अनुमति देना बंद कर देगा। पूर्व में, अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भी कुछ योजनाओं पर समान प्रतिबंध लगाए थे। ऐसा तब किया जाता है जब फंड मैनेजरों को लगता है कि किसी खास स्ट्रैटेजी या थीम में नए पैसे निवेश करने की जगह सीमित है।
एसबीआई स्मॉलकैप फंड और मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड के लिए भी इसी तरह के प्रतिबंध फिलहाल लागू हैं। एचडीएफसी डिफेंस फंड भारत में एक विशेष प्रकार का म्यूचुअल फंड है। यह मुख्य रूप से एयरोस्पेस और जहाज निर्माण जैसे रक्षा और संबंधित उद्योगों की कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है।
उन्होंने हाल ही में निवेशकों को इस फंड ऑफर करना शुरू किया था, और इसमें निवेश करने का अवसर 19 मई से 30 मई, 2023 तक उपलब्ध था। भले ही भारत में रक्षा क्षेत्र हाल ही में काफी बढ़ा हो, लेकिन कुछ ही कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। जब एचडीएफसी डिफेंस फंड शुरू किया गया था, तो यह केवल 21 अलग-अलग शेयरों में निवेश कर सकता था, और उनमें से ज्यादातर छोटी कंपनियां थीं।