facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

L&T Finance Dividend: मार्च तिमाही नतीजों के साथ कैश रिवॉर्ड का ऐलान – जानिए रकम और कमाई के आंकड़े

वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में एलएंडटी फाइनेंस ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया, शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड मिलेगा

Last Updated- April 25, 2025 | 9:04 PM IST
L&T Finance group's emphasis on retail sector, target of 25% CAGR in 3-4 years

एलएंडटी फाइनेंस ने आज, 25 अप्रैल 2025 को मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की, जो अब तक का सबसे ऊंचा डिविडेंड है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। ये डिविडेंड कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे ज़्यादा है। हालांकि यह डिविडेंड तभी मिलेगा जब इसे कंपनी की आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी दी जाएगी। AGM के बाद 30 दिनों के अंदर यह डिविडेंड शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा।

मार्च तिमाही में 636 करोड़ रुपये का मुनाफा

एलएंडटी फाइनेंस ने चौथी तिमाही में 15% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 636 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 का मुनाफा 2,644 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 14% की ग्रोथ दर्ज की गई। इस तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 8.2% बढ़कर 2,150 करोड़ रुपये रही, जो पिछली साल इसी तिमाही में 1,987 करोड़ रुपये थी। वहीं, ब्याज से होने वाली आमदनी 12.9% बढ़कर 3,749 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी की रीटेल लोन बुक मार्च 2025 तक 95,180 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल के मुकाबले 19% ज़्यादा है। पूरे साल में 60,040 करोड़ रुपये की रीटेल लोन डिस्बर्समेंट हुई, जो 11% की ग्रोथ दिखाती है। इस तिमाही में रीटेल लोन वितरण 14,899 करोड़ रुपये रहा।

PLANET ऐप और डिजिटल विस्तार

कंपनी का PLANET ऐप (बेटा वर्जन 3.0) अब तक 1.72 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिसमें 16 लाख डाउनलोड ग्रामीण इलाकों से हैं। इस ऐप से अब तक 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली हो चुकी है और 6.85 करोड़ से अधिक रिक्वेस्ट पूरी की जा चुकी हैं। ऐप और वेबसाइट के ज़रिए 12,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन भी वितरित किए गए हैं। एलएंडटी फाइनेंस ने पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के गोल्ड लोन बिज़नेस को खरीदने के लिए समझौता किया है। यह अधिग्रहण ‘स्लंप सेल’ के ज़रिए किया जाएगा और इसके चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि इससे उसे गोल्ड लोन बिज़नेस को तेज़ी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सीईओ का बयान: स्थिरता और आगे की रणनीति

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्त रॉय ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में तमाम चुनौतियों के बावजूद हमने मजबूती से प्रदर्शन किया। हमने अपनी कलेक्शन एफिशिएंसी और डिजिटल क्षमताओं को बेहतर बनाया है।” उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने ‘प्रोजेक्ट साइक्लोप्स 2.0’ को टू-व्हीलर फाइनेंस में पूरी तरह लागू कर दिया है, और इसे फार्म इक्विपमेंट फाइनेंस में भी लागू किया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने PhonePe, CRED और Amazon Pay के साथ बड़े पैमाने पर साझेदारी की है।

शेयर प्राइस में गिरावट

आज एलएंडटी फाइनेंस के शेयर 3.57% गिरावट के साथ 173.10 रुपये पर बंद हुए।

First Published - April 25, 2025 | 8:57 PM IST

संबंधित पोस्ट