भारत से बाहर चीन और इजरायल में अवसरों को भुनाने की कवायद में वेंचर कैपिटल फर्म (लाइटस्पीड वेंचर)ने अपने आठवें फंड के बंद करने का ऐलान कर दिया है।
इस फंड की बंदी वह 800 मिलियन डॉलर के कमिटेड कैपिटल पर किया है। हालांकि नए फंड को कंपनी ने लक्षित रकम से ज्यादा पर किया है। उसने फंड बंद करने की रकम 675 मिलियन डॉलर रखी थी,पर उसने इसे बंद 800 मिलियन डॉलर पर किया।
इस बाबत फर्म के प्रबंध निदेशक का कहना है कि हम अपने सीमित पार्टनरों के रेस्पांस से बेहद खुश हैं और नए फंड से इस्रायल,चीन सहित और उभरती आर्थिक शक्तियों के बीच हमें अपने इंवेस्टमेंट प्लेटफार्म को मजबूत करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि लाइटस्पीड एक वैश्विक इंवेंस्टमेंट प्लेटफार्म है,जो भारत और चीन में संतुलित निवेश प्रोग्राम चला रही है।
ऐसे प्रोग्राम वह प्रारंभिक अवस्था की तकनीकी कंपनियों सहित ग्रोथ स्टेज कंपनियों के लिए चला रही है,जिसके अंतर्गत उत्पाद एवं सेवा कारोबार आते हैं। भारत में यह अब तक तकनीकी और गैर-तकनीकी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में निवेश से संबंधित काम करती थी,पर अब यह अपना ध्यान इस्रायल और चीन जैसे उभरते बाजारों की ओर कर रहा है।