facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

LIC का MCap 6 लाख करोड़ रुपये! HUL, ITC को छोड़ा पीछे; ऑलटाइम हाई पर शेयर

LIC बुधवार को मार्केट कैप के हिसाब से SBI को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान PSU कंपनी बन गई।

Last Updated- January 21, 2024 | 6:47 PM IST
LIC

LIC Stocks: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर शनिवार के इंट्राडे ट्रेड में BSE पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 948 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसी के साथ सरकारी बीमा कंपनी का शेयर 920 रुपये के अपने पिछले ऑलटाइम हाई से आगे निकल गया। LIC ने 17 मई, 2022 को अपनी लिस्टिंग के दिन इस लेवल को छुआ था।

दोपहर 1:41 बजे तक NSE और BSE पर ज्वाइंट रूप से 66 लाख इक्विटी शेयरों के लेनदेन के साथ काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुना से अधिक हो गया।

1 महीने में LIC का मार्केट प्राइस 25 प्रतिशत बढ़ा

पिछले एक महीने में LIC का मार्केट प्राइस 25 प्रतिशत बढ़ गया है। जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क सूचकांक में 2 प्रतिशत से भी कम बढ़त देखी गई है। LIC का शेयर 29 मार्च, 2023 को छूए गए अपने एक साल (52 सप्ताह) के निचले स्तर 530.20 रुपये से 79 प्रतिशत ऊपर आ गया है।

MCap के मामले में LIC ने HUL और ITC को पछाड़ा

शेयर की कीमत में तेज उछाल ने LIC के मार्केट कैप (MCap) को 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। वर्तमान में LIC का मार्केट कैप 5.96 लाख करोड़ रुपये है, जो फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की प्रमुख कंपनियों ITC (5.87 लाख करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.83 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा है। LIC बुधवार को मार्केट कैप के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) (5.6 लाख करोड़ रुपये) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान PSU कंपनी बन गई।

Also read: FPI ने जनवरी में अबतक शेयरों से 13,000 करोड़ रुपये निकाले

भारत के राष्ट्रपति के पास LIC की 96.50 प्रतिशत हिस्सेदारी

सरकार ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) को 949 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए थे। पॉलिसीधारकों के लिए इश्यू प्राइस 889 रुपये और रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों के लिए 904 रुपये था।
31 दिसंबर, 2023 तक, LIC के प्रमोटर, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी में 96.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार, 3.5 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता में से, व्यक्तिगत शेयरधारकों के पास 1.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, इसके बाद म्यूचुअल फंड (0.79 प्रतिशत) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (0.06 प्रतिशत) थे।

LIC को आयकर विभाग से मिला नोटिस

इस बीच, LIC को 2015-16 को छोड़कर 2012-13 से 2019-20 तक 7 मूल्यांकन वर्षों (AYs) के लिए आयकर विभाग से 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए एक नोटिस मिला है। यह मूल्यांकन अवधि के दौरान पॉलिसीधारकों को भुगतान किए गए अंतरिम बोनस से संबंधित है।

अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में जीवन बीमा घनत्व और प्रवेश आयु कम बनी हुई है। घरेलू बचत में लगातार तेज वृद्धि के साथ, इंक्रीमेंटल घरेलू वित्तीय बचत में जीवन बीमा की हिस्सेदारी लगातार बढ़ने की उम्मीद है।

Also read: Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा- विश्लेषक

बीमा सुगम, बीमा वाहक पहले से ग्रामीण भारत में बढ़ेगी पहुंच

कोविड-19 के बाद, अधिकांश बीमाकर्ताओं ने लक्ष्यों की बेहतर प्राप्ति के लिए अपनी रिस्क मैनेजमेंट प्रोसेस के एक भाग के रूप में विभिन्न रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसियां जैसे रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी, बिजनेस कंटिन्यूटी, क्राइसिस मैनेजमेंट, आपदा प्रबंधन और सख्त साइबर सुरक्षा प्रबंधन नीतियां तैयार की हैं।

LIC ने अपनी वित्त वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “बीमा सुगम, बीमा वाहक, अकाउंट एग्रीगेटर जैसी उभरती नियामक पहलों को जीवन बीमा में सुरक्षा अंतर को पाटने के साथ-साथ ग्रामीण भारत में जीवन बीमा की पहुंच बढ़ाने के तरीकों के रूप में देखा जा रहा है, जहां अभी भी बहुत कम पहुंच है।

वितरण प्रणाली की टाई-अप सीमा में और छूट से भारत में पैठ को बढ़ाने और पॉलिसीधारकों को उन उत्पादों की व्यापक पसंद करने में सक्षम बनाया जा सकता है जो उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप हैं।”

First Published - January 21, 2024 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट