LIC Share Price: दमदार तिमाही नतीजों के बाद लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) पर दो प्रमुख ब्रोकरेज हाउस- ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल ने भरोसा जताया है। दोनों ने ‘खरीदें (BUY)’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए कहा है कि आने वाले समय में कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में सुधार जारी रहेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्यों दोनों दिग्गज ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं या उन्होंने क्या टारगेट तय किया है।
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि LIC का शेयर ₹1,100 तक जा सकता है, जो अभी के भाव ₹896 से करीब 23% ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 के पहले छह महीने में LIC का प्रीमियम कारोबार (APE) 3.6% और नया मुनाफा (VNB) 12.3% बढ़ा है। कंपनी अब ज्यादा ध्यान non-participating पॉलिसियों पर दे रही है। यानी ऐसी पॉलिसियां जिनमें मुनाफे का हिस्सा ग्राहक के साथ नहीं बांटा जाता। इनका हिस्सा अब 36% हो गया है, जबकि FY23 में सिर्फ 9% था। LIC ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म (DIVE और Jeevan Samarth) को बेहतर किया है और एजेंटों की संख्या बढ़ाकर 14.9 लाख कर दी है। ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इन सुधारों से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा, लेकिन ज्यादा बिक्री (वॉल्यूम ग्रोथ) बनाए रखना आगे की सफलता के लिए ज़रूरी होगा।
यह भी पढ़ें: Nifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि LIC का शेयर ₹1,080 तक जा सकता है, जो अभी के भाव से करीब 21% ज्यादा है। FY26 की दूसरी तिमाही में LIC की कुल प्रीमियम आय ₹1.3 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल से 5% ज्यादा है।
इस दौरान रिन्यूअल प्रीमियम (पुरानी पॉलिसियों का नवीनीकरण) 5% बढ़ा, सिंगल प्रीमियम 8% बढ़ा, लेकिन पहले साल की नई पॉलिसियों का प्रीमियम 3% घटा। कंपनी का नया मुनाफा (VNB) 8% बढ़कर ₹3,200 करोड़ हो गया और VNB मार्जिन 17.9% से बढ़कर 19.3% पर पहुंच गया। LIC के मैनेजमेंट को भरोसा है कि साल की दूसरी छमाही में प्रीमियम की बिक्री में और बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC अब non-par (non-participating) पॉलिसियों, खर्च घटाने और महंगे, हाई मूल्य वाले उत्पादों पर ध्यान दे रही है। इन सुधारों की वजह से आने वाले तीन साल (FY26-28) में LIC की कमाई का अनुमान करीब 10% बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Studds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीला
दोनों ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि LIC के पास अभी भी अच्छे ग्रोथ के मौके हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट में विविधता ला रही है, डिजिटल तरीकों से काम सुधार रही है और अपने एजेंटों व वितरण नेटवर्क को मजबूत बना रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मौजूदा स्तर से LIC का शेयर 20% से अधिक रिटर्न दे सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)