facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

SBI QIP: LIC ने ₹5,000 करोड़ में खरीदे SBI के शेयर, अब बैंक में हिस्सेदारी बढ़कर हुई इतनी

अब LIC की SBI में कुल हिस्सेदारी 9.49% हो गई है, जो कि 87.58 करोड़ शेयर (87,58,59,380) के बराबर है।

Last Updated- July 22, 2025 | 8:15 AM IST
LIC SBI QIP deal

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है। एलआईसी ने सोमवार, 21 जुलाई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इस निवेश के तहत, एलआईसी ने 0.28% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। अब एलआईसी की SBI में कुल हिस्सेदारी 9.49% हो गई है, जो कि 87.58 करोड़ शेयर (87,58,59,380) के बराबर है। इससे पहले एलआईसी के पास SBI के 81.46 करोड़ शेयर (9.21% हिस्सेदारी) थे। एलआईसी ने यह निवेश ₹817 प्रति शेयर की दर से किया है, और कुल राशि सोमवार को बैंक को ट्रांसफर कर दी गई।

यह भी पढ़ें: IDBI Results: शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,007 करोड़, बैंक स्टॉक 1.37% गिरा

SBI ने QIP से जुटाए 25,000 करोड़ रुपये

SBI ने कहा कि उसने QIP के ज़रिए कुल 30,59,97,552 शेयर ₹817 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए, जिससे ₹25,000 करोड़ जुटाए गए। बैंक ने बताया कि यह फंडरेज़िंग उसके लोन ग्रोथ को सपोर्ट करने, बैलेंस शीट को मज़बूत करने, और कॉमन इक्विटी टियर-1 कैपिटल को बेहतर करने के लिए की गई है।

इस QIP को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए SBI ने 6 इन्वेस्टमेंट बैंकों को जोड़ा था:

Citigroup, HSBC, ICICI Securities, Kotak Investment Banking, Morgan Stanley और SBI Capital Markets।

इससे पहले SBI के सेंट्रल बोर्ड ने FY26 में प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए 3 बिलियन डॉलर (लगभग ₹25,000 करोड़) जुटाने को मंज़ूरी दी थी। जून में शेयरधारकों ने भी इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी थी। इसके अलावा SBI ने यह भी घोषणा की है कि वह FY26 में ₹20,000 करोड़ तक के अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड के ज़रिए भी पूंजी जुटाएगा।

First Published - July 22, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट