facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

SBI QIP: LIC ने ₹5,000 करोड़ में खरीदे SBI के शेयर, अब बैंक में हिस्सेदारी बढ़कर हुई इतनी

अब LIC की SBI में कुल हिस्सेदारी 9.49% हो गई है, जो कि 87.58 करोड़ शेयर (87,58,59,380) के बराबर है।

Last Updated- July 22, 2025 | 8:15 AM IST
LIC

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है। एलआईसी ने सोमवार, 21 जुलाई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इस निवेश के तहत, एलआईसी ने 0.28% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। अब एलआईसी की SBI में कुल हिस्सेदारी 9.49% हो गई है, जो कि 87.58 करोड़ शेयर (87,58,59,380) के बराबर है। इससे पहले एलआईसी के पास SBI के 81.46 करोड़ शेयर (9.21% हिस्सेदारी) थे। एलआईसी ने यह निवेश ₹817 प्रति शेयर की दर से किया है, और कुल राशि सोमवार को बैंक को ट्रांसफर कर दी गई।

यह भी पढ़ें: IDBI Results: शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,007 करोड़, बैंक स्टॉक 1.37% गिरा

SBI ने QIP से जुटाए 25,000 करोड़ रुपये

SBI ने कहा कि उसने QIP के ज़रिए कुल 30,59,97,552 शेयर ₹817 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए, जिससे ₹25,000 करोड़ जुटाए गए। बैंक ने बताया कि यह फंडरेज़िंग उसके लोन ग्रोथ को सपोर्ट करने, बैलेंस शीट को मज़बूत करने, और कॉमन इक्विटी टियर-1 कैपिटल को बेहतर करने के लिए की गई है।

इस QIP को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए SBI ने 6 इन्वेस्टमेंट बैंकों को जोड़ा था:

Citigroup, HSBC, ICICI Securities, Kotak Investment Banking, Morgan Stanley और SBI Capital Markets।

इससे पहले SBI के सेंट्रल बोर्ड ने FY26 में प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए 3 बिलियन डॉलर (लगभग ₹25,000 करोड़) जुटाने को मंज़ूरी दी थी। जून में शेयरधारकों ने भी इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी थी। इसके अलावा SBI ने यह भी घोषणा की है कि वह FY26 में ₹20,000 करोड़ तक के अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड के ज़रिए भी पूंजी जुटाएगा।

First Published - July 22, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट