facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Lemon Tree hotel: ₹165 तक जा सकता है ये होटल स्टॉक, रिजल्ट के दम पर बना ब्रोकरेज की पसंद, BUY की सलाह

बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच ब्रोकरेज लेमन ट्री होटल (Lemon Tree hotel) के शेयर में मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

Last Updated- November 19, 2024 | 7:16 PM IST
Lemon Tree Hotels

Lemon Tree hotel Stock: भारतीय शेयर बाजार में आज (19 नवम्बर) सात दिन से जारी तेजी पर आखिरकार ब्रेक लग गयी। सेंसेक्स जहां 200 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं निफ्टी 23,500 के पार पहुंच गया।

बता दें कि बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच ब्रोकरेज लेमन ट्री होटल (Lemon Tree hotel) के शेयर में मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities, HDFC Securities समेत नुवामा ने लेमन ट्री होटल के शेयर पर BUY की सलाह दी है।

1. ICICI सिक्योरिटीज

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने लेमन ट्री होटल के शेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस (TP) को 149 रुपये से बढ़ाकर 164 रुपये कर दिया है।

इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 35% का अपसाइड देखने को मिल सकता है। शेयर फिलहाल 120 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है जबकि 19 नवम्बर को स्टॉक 121 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

2. मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी लेमन ट्री होटल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। फर्म ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को 165 रुपये पर बरकरार रखा है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 36% का अपसाइड आ सकता है। ब्रोकरेज ने FY25/FY26 EBITDA अनुमानों को बनाए रखते हुए FY26 के लिए स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है।

3. NUVAMA

ब्रोकरेज नुवामा ने भी लेमन ट्री होटल के स्टॉक पर BUY की रेटिंग बरकार रखी है। साथ ही स्टॉक के टारगेट प्राइस को 153 से बढ़ाकर 159 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस तरह मौजूदा भाव से होटल लेमन ट्री के स्टॉक पर करीब 30% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, लेमन ट्री होटल ने हाई ‘रेवेन्यू अवेलेबल प्रति रूम’ और औरिका मुंबई स्काईसिटी के ऑपरेशंस से Q2FY25 में ठोस वृद्धि दर्ज की है। वहीं, प्रोडक्टिविटी में वृद्धि के कारण सालाना आधार पर मार्जिन भी अधिक रहा है।

4. HDFC Securities

इसके अलावा HDFC Securities ने होटल लेमन ट्री के स्टॉक पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही अपने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है और इसे 152 से बढ़ाकर 155 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

कैसे रहे Q2 नतीजे ?

लेमन ट्री होटल का Q2 FY25 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT)  29.2% बढ़कर 45.26 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 35.03 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का प्रति रूम एवरेज रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12.03% बढ़कर 5,902 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, दूसरी तिमाही में ऑक्यूपेंसी रेट घटकर 68.4% हो गई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 71.7% थी। इस बीच लेमन ट्री होटल के शेयर मंगलवार (19 नवम्बर) को 0.11 प्रतिशत या 0.13 रुपये गिरकर 121.40 रुपये पर बंद हुए।

 

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 19, 2024 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट