facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Koura Fine Diamond Jewelry IPO: अगले हफ्ते आ रहा आईपीओ, निवेश करना चाहतें हैं तो पढ़ें पूरी डिटेल

कौरा फाइन डायमंड ज्वेलरी सोने और हीरे के आभूषणों के थोक कारोबार में लगी हुई है। कंपनी सोने के आभूषण और हीरे के आभूषण सहित आभूषण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की बिक्री करती है।

Last Updated- March 03, 2024 | 8:31 AM IST
Gold silver price today

Koura Fine Diamond Jewelry IPO: साल 2024 में अभी तक आईपीओ  बाजार काफी गुलजार रहा है। फरवरी महीने मेंकई आईपीओ बाजार में लिस्ट हुए। आईपीओ में निवेशक करने वालों के लिे ये साल अभी तक अच्छा रहा है। अब मार्च में भी कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। इसी में से एक है कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी। कंपनी अपना 5.50 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को इसमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख है। आईपीओ में 10 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। सफलतापूर्वक सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 14 मार्च को हो सकती है।

प्राइस बैंड

कंपनी के लिए प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। बोली लगाने के​ लिए मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

कंपनी के बारे में 
ये ज्वेलरी कंपनी साल 2022 में बनी थी। इसके प्रमोटर कमलेश केशवलाल लोधिया हैं। कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 6 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 17 लाख रुपये था।

ये भी पढ़ें- RK Swamy Ltd IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए 187 करोड़ रुपये, सोमवार से खुल रहा इश्यू

कौरा फाइन डायमंड ज्वेलरी सोने और हीरे के आभूषणों के थोक कारोबार में लगी हुई है। कंपनी सोने के आभूषण और हीरे के आभूषण सहित आभूषण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की बिक्री करती है। इनका बिजनेस मॉडल B2B है। कंपनी दो प्रकार के आभूषणों का व्यापार करते हैं; एक 22 कैरेट सोने के आभूषणों में है और दूसरा 18 कैरेट हीरे के आभूषणों में है।

कंपनी भारत भर में स्थित तीसरे पक्ष के कारीगरों से तैयार आभूषण प्राप्त करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे अहमदाबाद, मुंबई, राजकोट और सूरत में जॉब-वर्क के आधार पर कारीगरों को उनके आभूषण बनाने के लिए कच्चे माल यानी सोने की बुलियन/बार की आपूर्ति भी करते हैं।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है। ध्यान रहें कि बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेंशा सलाह देता है कि पैसा लगाने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। 

 

First Published - March 3, 2024 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट