गोल्डमैन सैक्स बैंक का पूर्व सहभागी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का विश्व में दूसरे सबसे तेज गति से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था से करीब 1.2 अरब डॉलर जुटाने का विचार है। इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक दो फंड जारी करेगा।
कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन देशमुख ने मुंबई में दिए इंटरव्यू में कहा कि कोटक इसमें से एक अरब डॉलर का निवेश आधारभूत संरचना के क्षेत्र में करेगा और वह पिछले महीने बंद हुए तीसरे प्राइवेट इक्विटी फंड के जरिए विदेशी निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाएगा।
थ्री आई ग्रुप पीएलसी, डॉयचे बैंक एजी और मॉर्गन स्टैनली भारत में एक केबाद निवेशों की संख्या बढ़ा रहे हैं। इस तिमाही में प्राइवेट इक्विटी फर्मो ने भारतीय बाजार से चीन की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा पूंजी जुटाई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को अपनी होल्डिंग में शामिल करके कोटक की योजना मार्च के अंत तक अपनी परिसंपत्ति के मूल्य को 2.5 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।
कोटक ने दो फंड के जरिए निवेश किया है। इसमें से इंडिया ग्रोथ फंड ने 16 करोड़ डॉलर केसाथ शुरुआत की। दूसरे फंड कोटक इंडिया वेंचर फंड फंड फर्स्ट जो पिछले साल प्रारंभ हुआ था,ने कुल 6.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई।
देशमुख और उनकेदो सहयोगियों ने 2005 में कोटक की प्राइवेट इक्विटी शाखा की शुरुआत करते हुए 1,200 इक्विटी प्रपोजल्स की छटनी की लेकिन निवेश बाद में सिर्फ 15 में ही किया गया। जबकि तीन में कोटक की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी की होल्डिंग एग्री-बॉयोटिक कंपनी मेटाहेलिक्स लाइफसाइंस में भी है जो हाइब्रिड बीजों के जरिए फसलों के विकास का कार्य करती है। कोटक जेनेटिक मोडीफाइड राइस का वाणिज्यीकरण करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने जा रही है।
शेयरों की बिक्री
कोटक ने पिछले साल सिटी ग्रुप और मेरिल लिंच एंड कंपनी केसाथ भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में निवेश किया था। देशमुख ने कहा कि कंपनी की स्टॉक विनियामक के पास फाइल किए हुए शेयर सेल डॉक्यूमेंट की बिक्री भी मार्च के अंत तक पूरे होने के आसार हैं। कोटक की प्राइवेट इक्विटी ईकाई ने पिछले महीने ही अपने तीसरे फंड के जरिए 43.70 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई। इसकेअलावा कोटक 80 करोड़ डॉलर केरियल एस्टेट फंड का संचालन भी करती है।