facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

Kamdhenu Ventures के शेयरों में लगातार 5वें दिन लगा लोअर सर्किट, 1 हफ्ते में 53% टूटा

कमधेनु वेंचर्स के शेयर अब अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 27.12 रुपये के करीब हैं, जो 30 अक्टूबर 2023 को छुआ गया था।

Last Updated- October 04, 2024 | 4:50 PM IST
Market Down

कमधेनु वेंचर्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5 प्रतिशत गिरकर 27.22 रुपये तक पहुंच गए, और इस कीमत पर कोई खरीदार मौजूद नहीं था। यह गिरावट लगातार पांचवें दिन जारी रही। पिछले एक हफ्ते में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 58.31 रुपये से घटकर 27.22 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसके मुकाबले, बीएसई सेंसेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

कमधेनु वेंचर्स के शेयर अब अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 27.12 रुपये के करीब हैं, जो 30 अक्टूबर 2023 को छुआ गया था। वहीं, 26 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयरों ने 58.57 रुपये का उच्चतम स्तर हासिल किया था।

कंपनी का स्पष्टीकरण

कमधेनु वेंचर्स ने एक्सचेंज में दाखिल किए गए एक बयान में बताया कि 27 सितंबर 2024 से शेयरों की कीमत में अचानक गिरावट को लेकर उन्हें कई ईमेल और कॉल्स आ रहे हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उनका पेंट व्यवसाय और प्लांट पूरी तरह सामान्य और प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं, और इस गिरावट का कंपनी के कारोबार पर कोई सीधा असर नहीं है।

कंपनी ने यह भी कहा कि न तो प्रबंधन और न ही प्रमोटरों का शेयर की कीमत में इस उतार-चढ़ाव से कोई संबंध है, और उन्होंने इस गिरावट से कोई लाभ नहीं कमाया है। कंपनी ने कहा कि यह गिरावट पूरी तरह बाजार की स्थिति के कारण हो रही है और इसका नियंत्रण उनके पास नहीं है।

कमजोर तिमाही नतीजे, लेकिन त्योहारों से उम्मीद

कमधेनु वेंचर्स की सहायक कंपनी कमधेनु पेंट्स भारतीय सजावटी पेंट्स क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड है। हालांकि, जून 2024 तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 55 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ 26 प्रतिशत घटकर 1.6 करोड़ रुपये रहा।

प्रबंधन ने कहा कि इस गिरावट का मुख्य कारण चुनावों और तीव्र गर्मी के कारण निर्माण और पेंटिंग गतिविधियों में कमी थी। हालांकि, उन्हें त्योहारों के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों से मांग में सुधार की उम्मीद है, जिससे स्थिति में सुधार हो सकता है।

स्टॉक स्प्लिट के जरिए लिक्विडिटी बढ़ाने का प्रयास

14 जून 2024 को कमधेनु वेंचर्स का स्टॉक 1:5 अनुपात में विभाजित हुआ, यानी शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई। कंपनी ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य छोटे निवेशकों को आकर्षित करना और शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना है।

First Published - October 4, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट