facebookmetapixel
छोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकस

43% रिटर्न देने को तैयार ये Adani Group का स्टॉक, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

जेफरीज का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में अदाणी विल्मर का कारोबार तेजी से बढ़ने वाला है।

Last Updated- March 05, 2025 | 5:10 PM IST
Adani Group

मशहूर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है और इसे खरीदने की सलाह (BUY Rating) दी है। खास बात यह है कि इस स्टॉक के लिए ₹370 का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत ₹258.40 से 43% ज्यादा है। यानी अगर यह अनुमान सही बैठता है, तो निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।

अदाणी विल्मर का बिजनेस क्यों है खास?

अदाणी विल्मर भारत की सबसे बड़ी ब्रांडेड स्टेपल फूड कंपनी है, जिसका “Fortune” ब्रांड हर घर में देखा जा सकता है। कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से दो बड़े सेगमेंट में बंटा हुआ है – खाद्य तेल और एफएमसीजी उत्पाद। खाद्य तेल के मामले में यह भारत की नंबर 1 कंपनी है, जिसका पूरे बाजार में 19% हिस्सा है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने खाद्य उत्पादों का दायरा तेजी से बढ़ाया है और आज यह आटा, चावल, बेसन और सोया प्रोडक्ट्स के बाजार में भी मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है। आटे के मामले में यह नंबर 2, चावल में नंबर 3, बेसन में शीर्ष 2 कंपनियों में और सोया प्रोडक्ट्स में नंबर 2 पर है।

शेयर में ग्रोथ की अपार संभावनाएं

जेफरीज का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में अदाणी विल्मर का कारोबार तेजी से बढ़ने वाला है। खाद्य तेल सेगमेंट में यह कंपनी हर साल 7-8% की ग्रोथ दिखा सकती है, जबकि एफएमसीजी सेगमेंट में इसकी ग्रोथ 20% से ज्यादा हो सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी न केवल अपने ब्रांड को मजबूत कर रही है, बल्कि इसकी सेल्स और प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इस स्टॉक में मिड-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों के लिए बेहतरीन निवेश अवसर हो सकता है।

क्या अदाणी ग्रुप के निकलने से कोई असर पड़ेगा?

एक बड़ी खबर यह भी है कि अदाणी ग्रुप अपनी हिस्सेदारी Wilmar कंपनी को बेचने की योजना बना रहा है। यह सौदा $1.4 बिलियन (₹305 प्रति शेयर) में होने की संभावना है। हालांकि, जेफरीज की रिपोर्ट कहती है कि इससे अदाणी विल्मर के ऑपरेशन्स पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। बल्कि, इस बदलाव के बाद कंपनी का नाम बदलकर “AWL Agri Business” हो जाएगा। यानी, निवेशकों को सिर्फ नाम बदलने का असर दिखेगा, लेकिन बिजनेस पहले की तरह ही मजबूत बना रहेगा।

क्या निवेशकों को इस स्टॉक में पैसे लगाने चाहिए?

जेफरीज की रिपोर्ट इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रही है और ₹370 का टारगेट प्राइस सेट किया गया है, जो मौजूदा स्तर से 43% ज्यादा है। अगर कंपनी की ग्रोथ और विस्तार योजना सही दिशा में जाती है, तो आने वाले सालों में इस स्टॉक से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

First Published - March 5, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट