अमेरिका की बड़ी ट्रेडिंग कंपनी Jane Street Group LLC ने भारतीय बाजार में फिर से कारोबार शुरू करने के लिए ₹4,840 करोड़ (करीब $564 मिलियन) की बड़ी रकम एक एस्क्रो अकाउंट में जमा कर दी है।
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के निर्देश के तहत उठाया गया है। SEBI ने 3 जुलाई को आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार Jane Street को यह रकम जमा करनी थी। कंपनी ने यह भुगतान शुक्रवार को कर दिया।
यह भी पढ़ें: 3 Railway Stocks समेत आज ये 13 कंपनियां रहेंगी फोकस में, रिजल्ट और डील्स से बाजार में हलचल की संभावना
इस भुगतान के बाद अब कंपनी को भारत में फिर से ट्रेडिंग शुरू करने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
SEBI का यह सख्त कदम हाल के बाजार अनियमितताओं और विदेशी ट्रेडिंग फर्मों की गतिविधियों की जांच के बीच सामने आया है। Jane Street का यह कदम दर्शाता है कि वह भारत में कारोबार को जारी रखने के लिए नियमों का पूरी तरह पालन करने को तैयार है।