facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

सरकार से ऑर्डर मिलते ही भागा Railway PSU स्टॉक, 9% का तगड़ा उछाल; ₹150 के पार पंहुचा शेयर का भाव

इरकॉन इंटरनेशनल और बद्री राय एंड कंपनी जॉइंट वेंचर को मेघालय सरकार से न्यू शिलॉन्ग सिटी में नया सचिवालय कॉम्प्लेक्स और कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का ठेका मिला है।

Last Updated- March 18, 2025 | 11:34 AM IST
Railtel Dividend

Ircon International Share price:रेलवे पीएसयू कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (ircon International) के शेयरों में मंगलवार (18 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान 8.82% की तेजी के साथ 150.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए ।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में यह उछाल मेघालय सरकार से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कॉन्ट्रैक्ट (EPC Contract) मिलने की घोषणा के बाद आया है। कॉन्ट्रैक्ट बद्री राय एंड कंपनी (BRC) को मेघालय सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन अफेयर्स विभाग की तरफ से मिला है। यह कंपनी एक जॉइंट वेंचर है और इसमें इरकॉन इंटरनेशनल की 24% की हिस्सेदारी है।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सुबह 11 बजे बीएसई (BSE) पर 7.85 रुपये या 5.68% की बढ़त लेकर 146.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 352 रुपये से 61% टूट चुका है। पिछले तीन महीने में शेयर में 34.85 और छह महीने में 35.80% की गिरावट आई है।

क्या है प्रोजेक्ट?

इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया कि कंपनी को डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन अफेयर्स, मेघालय सरकार की तरफ से EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट बद्री राय एंड कंपनी (BRC) (74%) – Ircon International (26%) जॉइन्ट वेंचर को दिया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में रायटोंग बिल्डिंग, सेक्रेटेरिएट हिल्स में स्थित है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

ALSO READ: Ola Electric के शेयरों को लगे पंख, वापस ₹50 के पार पंहुचा भाव; आज 10% उछला

इरकॉन इंटरनेशनल और बद्री राय एंड कंपनी जॉइंट वेंचर को मेघालय सरकार से न्यू शिलॉन्ग सिटी में नया सचिवालय कॉम्प्लेक्स और कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट 36 महीने या 3 वर्षों में एग्जिक्यूट होने की उम्मीद है।

क्या करती है कंपनी?

Ircon International Limited (Ircon) भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 1976 में स्थापित एक अग्रणी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। कंपनी परिवहन बुनियादी ढांचे (Transport Infrastructure) में विशेषज्ञता रखती है और भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम कर चुकी है।

कंपनी रेलवे (नई लाइनें, पुनर्वास/कन्वर्जन, स्टेशन, पुल, सुरंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और लोकोमोटिव लीजिंग), हाईवे, ईएचवी सब-स्टेशन परियोजनाएं और मेट्रो रेल प्रणालियों समेत मेट्रो निर्माण सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।

First Published - March 18, 2025 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट