आईपीओ

Vraj Iron and Steel IPO: रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आज ओपन हो रहा आईपीओ, सब्सक्राइब करने से पहले जानें पूरी डिटेल

Vraj Iron and Steel की योजना फ्रेश इश्यू के जरिये ही 171 करोड़ रुपये जुटाने की है। व्रज आयरन एंड स्टील IPO की टोटल इश्यू साइज 8,260,870 शेयरों की है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 26, 2024 | 8:02 AM IST

Vraj Iron and Steel IPO Details: स्पॉन्ज ऑयरन, एम. एस बिलेट्स और TMT बार्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी व्रज ऑयरन एंड स्टील का IPO आज यानी 26 जून को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होने जा रहा है। कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू के जरिये ही 171 करोड़ रुपये जुटाने की है। Vraj Iron and Steel IPO की टोटल इश्यू साइज 8,260,870 शेयरों की है। कंपनी का IPO रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होने से एक दिन पहले यह एंकर निवेशकों को लिए ओपन हुआ था, जिसके जरिये कंपनी ने 51 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Vraj Iron and Steel IPO 26 जून को ओपन होकर 28 जून 2024 को क्लोज हो जाएगा। Vraj Iron and Steel IPO का प्राइस बैंड 195- 207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO की लॉट साइज 72 शेयरों की है। ऐसे में किसी भी रिटेल निवेशक को Vraj Iron and Steel IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट/ 936 शेयर खरीद सकता है। यह IPO बीएसई और एनएसई, दोनों पर लिस्ट होगा।

आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Aryaman Financial Services Limited) आईपीओ के लिए लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें: DEE Development Engineers IPO: आज होगी आईपीओ की लिस्टिंग, जानिए GMP दे रहा क्या संकेत

Vraj Iron and Steel IPO के एंकर निवेशकों में कौन-कौन शामिल

व्रज आयरन एंड स्टील ने 6 एंकर इन्वेस्टर्स को 207 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 24,78,259 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 51.30 करोड़ रुपये जुटाए।

BSE पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जिन लोगों को शेयर अलॉट किए गए हैं वे हैं, उनमें Volrado Venture Partners Fund IV, Capri Global Housing Finance, Ashika Global Securities, Rajasthan Global Securities, Leading Light Fund VCC – The Triumph Fund और Astorne Capital VCC-Arven शामिल हैं।

Vraj Iron and Steel IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

Vraj Iron and Steel IPO अलॉटमेंट की तारीख 1 जुलाई 2024 है। शेयर न अलॉट होने पर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिफंड की रकम 2 जुलाई को क्रेडिट कर दी जाएगी। व्रज आयरन एंड स्टील के IPO की लिस्टिंग 3 जुलाई को हो सकती है।

Vraj Iron and Steel IPO latest GMP

Vraj Iron and Steel के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 26 जून, 2024 को सुबह 06:03 बजे तक 75 रुपये था। व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ की लिस्टिंग 282 रुपये पर हो सकती है है।

कंपनी ओवरव्यू/ जानें Vraj Iron and Steel के बारे में

साल 2004 में शुरू हुई कंपनी Vraj Iron and Steel Limited विशेष रूप से स्पान्ज आयरन (Sponge Iron), एम. एस. बिलेट्स (M.S. Billets) और TMT बार्स (Thermo Mechanical Treatment bars) की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके छत्तीसगढ़ में दो प्लांट हैं, जो 52.93 एकड़ में फैले हैं। पहला प्लांट रायपुर में है और दूसरा-बिलासपुर में।

कंपनी के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स में बताया गया है कि कि 31 मार्च 2023 तक के हिसाब से कंपनी के पास 231,600 टन प्रति वर्ष की स्थापित क्षमता (installed capacity ) है। इसकी विस्तार परियोजना के कार्यान्वयन के बाद, कंपनी को अपनी कुल स्थापित क्षमता 2,31,600 टन प्रति वर्ष (TPA) से बढ़ाकर 5,00,100 TPA और कैप्टिव पावर प्लांट की कुल स्थापित क्षमता 5 मेगावाट से 20 मेगावाट तक बढ़ने की उम्मीद है।

मौजूदा समय में, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड की MS Billets के लिए सालाना 57,600 टन (TPA) उत्पादन क्षमता है। इन बिलेट्स को 54,000 TPA की क्षमता के साथ TMT Bars का उत्पादन करने के लिए रोलिंग मिलों में प्रोसेस किया जाता है।

Vraj Iron and Steel Limited की फाइनेंशियल्स

31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष (FY23) में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर (YoY) 88.12% बढ़कर 54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि (FY22) में यह 28.70 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह रेवेन्यू की भी बात की जाए तो यह FY23 में 24.87% बढ़कर 517.42 करोड़ रुपये हो गया। FY22 में यह 414.38 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : June 26, 2024 | 8:02 AM IST