भारत की सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) 1 अरब डॉलर का IPO लाने की योजना बना रही है। अगर यह आईपीओ लाती है तो कंपनी का मूल्यांकन (valuation) बढ़कर 5 अरब डॉलर हो जाएगा। यह जानकारी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी।
रॉयटर्स ने बताया कि स्विटजरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप (Partners Group) और भारत की कंपनी केदारा कैपिटल (Kedaara Capital) ऑफरिंग में अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। बता दें कि इन दोनों कंपनियों की विशाल मेगा मार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake) है। हालांकि. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों कंपनियों की भारतीय सुपरमार्केट चेन में कितनी हिस्सेदारी है।
बता दें कि विशाल मेगा मार्ट एक सुपरमार्केट चेन हैं जहां कपड़े से लेकर रोजाना यूज के सामानों (FMCG) की बिक्री करती है। इनमें फैशन, फूड, ट्रैवल आइटम्स जैसे ट्रॉली बैग्स और हाउसहोल्ड केयर के सामानों की बिक्री शामिल है। देशभर में इसके 550 से ज्यादा स्टोर हैं, जहां यह कंपनी इन सामानों की बिक्री करती है।
इसके मॉल छोटे और मंझोले शहरों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। यह मुकेश अंबानी के रिलायंस मार्ट (Reliance Mart) और टाटा ग्रुप के ट्रेंट (Trent), V-Mart, और अवेन्यू सुपरमार्केट जैसे चेन को टक्कर दे रहा है।
Fitch के स्वामित्व वाली इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 को समाप्त हुए अपने पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 75.9 बिलियन रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 3.2 बिलियन रुपये हो गया था।