आईपीओ

Vibhor Steel Tubes IPO: जल्द अलॉट होंगे शेयर; ग्रे मार्केट प्राइस में उछाल, इस आसान तरीके से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 16, 2024 | 11:07 AM IST

Vibhor Steel Tubes IPO allotment status: विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को आज शुक्रवार, 16 फरवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिन निवेशकों ने विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ के लिए अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल में विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, जो कि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।

आईपीओ को निवेशकों से मिली थी शानदार प्रतिक्रिया

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को तीनों दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों से ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रियाएं मिलीं थी। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन, विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को 298.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।

लॉट साइज ?

चूंकि कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे हैं, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश करना होगा।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

विभोर स्टील ट्यूब्स के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।

Vibhor Steel Tubes IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Vibhor Steel Tubes या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ जीएमपी आज

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम +130 है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर ग्रे मार्केट में ₹130 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

First Published : February 16, 2024 | 10:23 AM IST