Upcoming IPOs This Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल बढ़ने वाली है, क्योंकि कई बड़ी और छोटी कंपनियां अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही हैं। मेनबोर्ड और SME सेगमेंट में कुल नौ कंपनियां प्राइमरी मार्केट में उतरेंगी। आइए, अगले हफ्ते के प्रमुख IPOs के बारे में समझते हैं।
मेनबोर्ड सेगमेंट में चार कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं। सबसे पहले एंथम बायोसाइंसेज का IPO 21 जुलाई, सोमवार को खुलेगा। इसके बाद 23 जुलाई, बुधवार को इंडीक्यूब स्पेसेज और GNG इलेक्ट्रॉनिक्स अपने IPO लाएंगे। हफ्ते का आखिरी मेनबोर्ड IPO ब्रिगेड होटल वेंचर्स का होगा, जो 24 जुलाई, गुरुवार को शुरू होगा। वहीं, शांति गोल्ड इंटरनेशनल का IPO 25 जुलाई, शुक्रवार को बाजार में आएगा।
इंडीक्यूब स्पेसेज का IPO 700 करोड़ रुपये का है, जिसमें 650 करोड़ रुपये की ताजा इक्विटी और 21,09,704 शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने शेयर की कीमत 225 से 237 रुपये के बीच तय की है, जिसका फेस वैल्यू 1 रुपये है। यह कंपनी आधुनिक व्यवसायों के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़े काम करती करती है।
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 460 करोड़ रुपये का है, जिसमें 400 करोड़ रुपये की नई इक्विटी और 25,50,000 शेयरों की OFS शामिल है। शेयर की कीमत 225 से 237 रुपये के बीच है और फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग में भारत की अग्रणी कंपनी है और वैश्विक स्तर पर भी इसका दबदबा है। यह भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE में सक्रिय है।
ब्रिगेड होटल वेंचर्स का IPO 759.60 करोड़ रुपये का है, जिसमें कोई OFS नहीं है। इसकी कीमत का ऐलान कुछ दिनों में होगा। इस IPO के लिए JM फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।
शांति गोल्ड इंटरनेशनल का IPO 1,80,96,000 इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू है, जिसमें कोई OFS नहीं है। इसकी कीमत भी जल्द सामने आएगी। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स इस IPO का लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगा।
SME प्लेटफॉर्म पर भी अगले हफ्ते पांच कंपनियां अपने IPO लॉन्च करेंगी। सेवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स और स्वास्तिका कास्टल 21 जुलाई, सोमवार को अपने IPO शुरू करेंगे। मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स 22 जुलाई, मंगलवार को बाजार में आएगा। TSC इंडिया 23 जुलाई, बुधवार को और पटेल केम स्पेशलिटीज 25 जुलाई, शुक्रवार को अपने IPO लाएंगे। इसके अलावा, स्पनवेब नॉनवोवन 21 जुलाई को बीएसई SME पर और मोनिका अल्कोबेव 23 जुलाई को एनएसई SME पर डेब्यू करेंगे।
सेवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का IPO 69.98 करोड़ रुपये का है, जिसकी कीमत 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह कंपनी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है।
स्वास्तिका कास्टल का IPO 14.07 करोड़ रुपये का है, जिसमें 21.64 लाख से ज्यादा शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। शेयर की कीमत 65 रुपये है। यह कंपनी एल्यूमिनियम कास्टिंग इंडस्ट्री में काम करती है और हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इसका लीड मैनेजर है।
मोनार्क सर्वेयर्स 93.75 करोड़ रुपये का IPO ला रही है, जिसमें शेयर की कीमत 237 से 250 रुपये के बीच है। यह कंपनी टोपोग्राफिक सर्वे, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डिजाइन, जियोटेक्निकल जांच, लैंड एक्विजिशन और GIS मैपिंग जैसी सेवाएं देती है।
TSC इंडिया का IPO 25.89 करोड़ रुपये का है, जिसमें शेयर की कीमत 68 से 70 रुपये के बीच है। यह कंपनी ट्रैवल मैनेजमेंट में काम करती है और B2B व कॉरपोरेट सेक्टर के लिए हवाई टिकटिंग सेवाएं देती है।
पटेल केम स्पेशलिटीज का IPO 58.80 करोड़ रुपये का है, जो 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुलेगा। शेयर की कीमत 82 से 84 रुपये के बीच है। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल एक्सीपिएंट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स के उत्पादन और निर्यात में एक्सपर्टीज रखती है।