facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Baazar Style IPO पर दांव लगाने का आज लास्ट चांस; GMP से मिल रहे पॉजिटिव रुझान, चेक करें डिटेल्स

बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- September 03, 2024 | 12:06 PM IST
Style Baazar IPO

Baazar Style IPO: बाज़ार स्टाइल रिटेल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला है और इश्यू को अब तक 6.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर मंगलवार को आईपीओ प्राइस 389 रुपये के अपर एन्ड की तुलना में 65 रुपये या 16.71 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर चल रहे हैं।

आईपीओ के लिए एक पॉजिटिव जीएमपी को आमतौर पर मजबूत मांग और निवेशकों के विश्वास के तौर पर देखा जाता है। यह संकेत देता है कि आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से अधिक कीमत पर लिस्ट होने की संभावना है।

जीएमपी शेयर के आधिकारिक तौर पर एक्सचेंज पर कारोबार करने से पहले बाजार में तेजी की भावना को दर्शाता है। यदि जीएमपी का रुझान कायम रहता है, तो बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर लिस्टिंग के बाद लगभग 17 प्रतिशत के संभावित लिस्टिंग गेन का रिटर्न दे सकते हैं।

कब तक खुला रहेगा आईपीओ ?

बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1.76 करोड़ शेयर बेचेगी। निवेशकों के पास एक लॉट में न्यूनतम 38 शेयरों के लिए बोली लगाने का विकल्प है। साथ ही उनके पास 38 के मल्टीपल में अतिरिक्त शेयर हासिल करने का अवसर भी है।

अप्लाई करें या नहीं?

मास्टर कैपिटल सर्विस ने बाज़ार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को मध्यम या लॉन्ग टर्म के लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। उसके मुताबिक, भारत में लाइफस्टाइल और होम वैल्यू रिटेल उद्योग 6592.11 अरब रुपये होने का अनुमान है, जो पूरी क्लोथिंग इंडस्ट्री का 54% है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल ने इस अवसर का लाभ उठाने की योजना बनाई है। कंपनी 2023-24 के लिए पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में संगठित वैल्यू रिटेल मार्केट में 2.15% की हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुकी है।

कंपनी फोकस मार्केट्स में अपने कारोबार का विस्तार करके अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने की भी योजना बना रही है। निवेश के इच्छुक निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

पॉजिटिव लिस्टिंग की उम्मीद

स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के अनुसार, कंपनी की हाई वैल्यूएशन खटकने वाली बात हो सकती है लेकिन बाजार की मजबूत मांग से इस आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग को समर्थन मिलने की उम्मीद है। निवेशक लिस्टिंग गेन को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन वैल्यूएशन के कारण सतर्क रुख अपनाना चाहिए।

जियोजित ने दी अप्लाई करने की सलाह

इसके अलावा जियोजित के विश्लेषक बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इस आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दी है।

क्या करती है कंपनी?

बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपना कारोबार जून, 2013 में शुरू किया था। कंपनी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के रूप में काम करती है। कंपनी बच्चे, बड़े, बूढ़ों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ें बेचती हैं। कंपनी का कारोबार 9 राज्यों में फैला है और उसके कुल 162 स्टोर हैं।

First Published - September 3, 2024 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट