facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Baazar Style IPO पर दांव लगाने का आज लास्ट चांस; GMP से मिल रहे पॉजिटिव रुझान, चेक करें डिटेल्स

बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- September 03, 2024 | 12:06 PM IST
Style Baazar IPO

Baazar Style IPO: बाज़ार स्टाइल रिटेल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला है और इश्यू को अब तक 6.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर मंगलवार को आईपीओ प्राइस 389 रुपये के अपर एन्ड की तुलना में 65 रुपये या 16.71 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर चल रहे हैं।

आईपीओ के लिए एक पॉजिटिव जीएमपी को आमतौर पर मजबूत मांग और निवेशकों के विश्वास के तौर पर देखा जाता है। यह संकेत देता है कि आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से अधिक कीमत पर लिस्ट होने की संभावना है।

जीएमपी शेयर के आधिकारिक तौर पर एक्सचेंज पर कारोबार करने से पहले बाजार में तेजी की भावना को दर्शाता है। यदि जीएमपी का रुझान कायम रहता है, तो बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर लिस्टिंग के बाद लगभग 17 प्रतिशत के संभावित लिस्टिंग गेन का रिटर्न दे सकते हैं।

कब तक खुला रहेगा आईपीओ ?

बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1.76 करोड़ शेयर बेचेगी। निवेशकों के पास एक लॉट में न्यूनतम 38 शेयरों के लिए बोली लगाने का विकल्प है। साथ ही उनके पास 38 के मल्टीपल में अतिरिक्त शेयर हासिल करने का अवसर भी है।

अप्लाई करें या नहीं?

मास्टर कैपिटल सर्विस ने बाज़ार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को मध्यम या लॉन्ग टर्म के लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। उसके मुताबिक, भारत में लाइफस्टाइल और होम वैल्यू रिटेल उद्योग 6592.11 अरब रुपये होने का अनुमान है, जो पूरी क्लोथिंग इंडस्ट्री का 54% है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल ने इस अवसर का लाभ उठाने की योजना बनाई है। कंपनी 2023-24 के लिए पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में संगठित वैल्यू रिटेल मार्केट में 2.15% की हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुकी है।

कंपनी फोकस मार्केट्स में अपने कारोबार का विस्तार करके अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने की भी योजना बना रही है। निवेश के इच्छुक निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

पॉजिटिव लिस्टिंग की उम्मीद

स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के अनुसार, कंपनी की हाई वैल्यूएशन खटकने वाली बात हो सकती है लेकिन बाजार की मजबूत मांग से इस आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग को समर्थन मिलने की उम्मीद है। निवेशक लिस्टिंग गेन को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन वैल्यूएशन के कारण सतर्क रुख अपनाना चाहिए।

जियोजित ने दी अप्लाई करने की सलाह

इसके अलावा जियोजित के विश्लेषक बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इस आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दी है।

क्या करती है कंपनी?

बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपना कारोबार जून, 2013 में शुरू किया था। कंपनी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के रूप में काम करती है। कंपनी बच्चे, बड़े, बूढ़ों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ें बेचती हैं। कंपनी का कारोबार 9 राज्यों में फैला है और उसके कुल 162 स्टोर हैं।

First Published - September 3, 2024 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट