facebookmetapixel
छोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?

Hyundai IPO: आईपीओ लाने की तैयारी में कंपनी, लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Hyundai IPO: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।

Last Updated- February 05, 2024 | 4:07 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम
Representative Image

Hyundai IPO: दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै इस साल के अंत में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।

कंपनी अगर आईपीओ के लिए आगे बढ़ती है, तो यह 21,000 करोड़ रुपये के एलआईसी के आईपीओ को पीछे छोड़कर भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन जाएगा। इस मुद्दे पर संपर्क करने पर कंपनी ने टिप्पणी करने से इनकार किया।

यह भी पढ़ें: Alpex Solar IPO: इस हफ्ते खुलेगा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेचती है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता है। देशभर में इसके 1,366 बिक्री केंद्र और 1,549 सेवा केंद्र हैं।

First Published - February 5, 2024 | 4:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट