facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूल

Tata Capital IPO: 2 साल बाद टाटा ग्रुप ला रहा नया IPO, सेबी के पास दायर हुआ DRHP; लिस्टिंग से पहले करें तैयारी

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल आईपीओ 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसमें बिक्री पेशकश का कंपोनेंट (OFS) शामिल है।

Last Updated- August 06, 2025 | 3:19 PM IST
Tata Capital IPO

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी शेयर बाजार में एंट्री के लिए तैयार हैं। टाटा कैपिटल ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। यह टाटा की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के बाद यह लगभग दो वर्षों में टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा।

टोटल ग्रॉस लोन के हिसाब से टाटा कैपिटल (Tata Capital) भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाय एनबीएफसी है। एनबीएफसी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार, टाटा कैपिटल को सितंबर 2025 तक अपना आईपीओ लाना होगा।

Tata Capital IPO Price Band

टाटा कैपिटल आईपीओ 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसमें बिक्री पेशकश का कंपोनेंट (OFS) शामिल है। डीआरएचपी के अनुसार, प्रोमोटर टाटा संस 23 करोड़ इक्विटी शेयरों का विनिवेश करेगा। जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) 3.58 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा। कुल मिलाकर आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयर पेशकश के लिए रखें जाएंगे।

वहीं, टाटा कैपिटल आईपीओ का प्राइस बैंड और डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। कंपनी जल्द ही इनका ऐलान कर सकती है। साथ ही टाटा कैपिटल को ओएफएस से कोई इनकम नहीं रखेगी। इसे अपने शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी आईपीओ से जुटाने वाली राशि का उपयोग टियर-I शहरों कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी। इससे भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिसमें आगे उधार देना भी शामिल है।

Also Read: Suzlon Energy: सिर्फ 3-6 महीने में बनेगा तगड़ा मुनाफा! दमदार ऑर्डरबुक पर ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर

Tata Capital IPO: कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ ?

टाटा कैपिटल ने वित्त वर्ष 2024-25 में मज़बूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दर्ज किया। इस दौरान कंपनी नेट मुनाफा लगभग 10 फीसदी बढ़कर 3,655 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 57 फीसदी बढ़कर 25,719 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की लोन बुक 2.26 लाख करोड़ रुपये की थी। इससे यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाई एनबीएफसी बन गई।

Tata Capital IPO: कौन है लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार ?

टाटा कैपिटल आईपीओ को कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल, एसबीआई कैपिटल और जेपी मॉर्गन समेत कई शीर्ष निवेश बैंकों की तरफ से मैनेज किया जा रहा है। एमयूएफजी इनटाइम इसका रजिस्ट्रार है।

First Published - August 6, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट