facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Suzlon Energy: सिर्फ 3-6 महीने में बनेगा तगड़ा मुनाफा! दमदार ऑर्डरबुक पर ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर

Suzlon Energy: रिकॉर्ड ऑर्डर बुक, तेज़ ग्रोथ और सरकारी समर्थन से शेयर में दिख रही है तेजी की संभावना

Last Updated- August 06, 2025 | 2:59 PM IST
Suzlon Energy share price

एक्सिस सिक्योरिटीज ने विंड एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy पर BUY रेटिंग दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 3 से 6 महीनों में यह शेयर मौजूदा भाव ₹65.40 से बढ़कर ₹72 तक जा सकता है – यानी करीब 10% का मुनाफा मिल सकता है।

मई 2025 तक कंपनी के पास 5.5 गीगावॉट का ऑर्डर बुक थी, जो अब तक का सबसे बड़ा है। इसमें 80% ऑर्डर कॉर्पोरेट और सरकारी कंपनियों (C&I और PSU) से जुड़े हैं। इसके अलावा, Suzlon के पास एक मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन भी है, जो अगले 2-3 साल की कमाई की गारंटी देती है।

डिलीवरी और प्रोडक्शन में जबरदस्त सुधार

FY25 में Suzlon ने 1,550 मेगावॉट की डिलीवरी की, जो पिछले साल के मुकाबले 118% ज्यादा है। कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता अब 4.5 GW हो चुकी है और FY26-FY27 में कंपनी को पूरा भरोसा है कि वह ऑर्डर बुक समय पर पूरा कर लेगी।

FY20 से FY25 के बीच Suzlon की कमाई 70% CAGR की रफ्तार से बढ़कर ₹10,851 करोड़ तक पहुंच गई। FY25-FY27 के बीच यह कमाई और तेज़ी से बढ़ने का अनुमान है यानी 40% CAGR तक। कंपनी ने खुद FY26 के लिए 60% की ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।

FY25 की तीसरी तिमाही में Suzlon ने पुडुचेरी और दमन की फैक्ट्रियों को अपग्रेड किया। इससे कुल निर्माण क्षमता 3.2 GW से बढ़कर 4.5 GW हो गई। अब कंपनी रतलाम और जैसलमेर यूनिट्स में दो नई प्रोडक्शन लाइन भी शुरू करने वाली है।

यह भी पढ़ें: इश्यू प्राइस से 109% ऊपर भाव! ट्रकिंग ऐप वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट- क्या आपने किया है निवेश

सर्विस बिजनेस से स्थिर कमाई

Suzlon की O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) सर्विस से जुड़ी संपत्तियां FY24 में 2.5 GW से FY25 में 3.0 GW हो गईं। इस सेगमेंट से ₹220 करोड़ की कमाई हुई, जो पिछले साल से 3% ज्यादा है। यह सेगमेंट कंपनी को हर साल 4-5% बढ़ने वाली स्थिर कमाई देता है।

भारत में अभी कुल 52 GW विंड पावर है। CEA के अनुसार FY27 तक यह क्षमता 73 GW और FY32 तक 122 GW तक पहुंच सकती है। MNRE का लक्ष्य हर साल 10 GW नई विंड पावर लगाने का है – Suzlon को इसका फायदा मिल सकता है।

नई सरकारी नीति से मिलेगा सपोर्ट

MNRE ने हाल ही में विंड टर्बाइन के लिए ALMM नियम लागू किया है, जिसके तहत अब सिर्फ अप्रूव्ड कंपनियों के पुर्जे इस्तेमाल किए जाएंगे। यह नियम भारतीय कंपनियों – खासकर Suzlon जैसी घरेलू कंपनियों के लिए फायदे की बात है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का निष्कर्ष

Suzlon की स्थिति मजबूत है। कंपनी के पास ऑर्डर भी है, उत्पादन क्षमता भी, और आने वाले सालों में तेज ग्रोथ का माहौल भी। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹72 रखा है – यानी करीब 10% की तेजी की संभावना।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - August 6, 2025 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट