Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 8 नवंबर को खत्म हुआ। इस इश्यू को कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 6 गुना भरा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 0.41 गुना भरा और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कब होगा अलॉटमेंट फाइनल?
IPO बंद होने के बाद अब अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर 13 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। अलॉटमेंट का स्टेटस लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और BSE की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Swiggy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस Link Intime पर इस तरह चेक कर सकते हैं:
सबसे पहले https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
ड्रॉपडाउन मेन्यू में से IPO का नाम ‘Swiggy’ सिलेक्ट करें।
‘सिलेक्शन टाइप’ ड्रॉपडाउन में से कोई एक ऑप्शन चुनें जैसे – एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, या अकाउंट नंबर/IFSC, और जरूरी डिटेल भरें।
इसके बाद ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपके स्क्रीन पर Swiggy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
BSE पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ का चयन करें।
ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Swiggy IPO’ चुनें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स दर्ज करें।
दिए गए ‘कैप्चा’ को भरें।
फिर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
जानें Swiggy IPO का GMP
Swiggy IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट जारी है, और 9 नवंबर 2024 को 12:30 बजे इसका GMP सिर्फ ₹1 रहा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹390 तय हुआ है, और वर्तमान GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस ₹391 अनुमानित है। इस हिसाब से प्रति शेयर मात्र 0.26% का संभावित लाभ दिख रहा है। ग्रे मार्केट में इस समय Swiggy का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड पर मामूली प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
Swiggy IPO के तहत कंपनी ने 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं और 6,828.43 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रखा गया है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा लगाया जा सकता है।