Representative Image
Suraj Estate Developers IPO Listing: सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर निर्गम मूल्य 360 रुपये से करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की। बाद में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 323.95 रुपये पर आ गए।
एनएसई पर शेयर 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।
यह भी पढ़ें: Muthoot Microfin IPO Listing: सुस्त रही IPO की शुरुआत, निवेशक हुए निराश
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 15.65 गुना अभिदान मिल गया था।
आईपीओ का मूल्य दायरा 340-360 रुपये प्रति शेयर था।