Sudeep Pharma IPO GMP: फार्मा कंपनी सुदीप फार्मा के आईपीओ को अप्लाई करने का आखिरी मौका है। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए आज बंद हो रहा है। सुदीप फार्मा का आईपीओ शुक्रवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और पहले दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। स्पेशल केमिकल और फार्मा-इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली यह कंपनी शेयर बिक्री प्रस्ताव के जरिये 895 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 10:40 बजे तक आईपीओ को कुल 7.54 गुना अप्लाई किया जा चुका है। इश्यू को पेशकश पर रखें 1,05,64,927 शेयरों के मुकाबले 8,62,76,350 बोलियां मिल चुकी है। सबसे ज्यादा बोलियां नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने लगाई है। उन्हें इश्यू को अभी तक 20.21 गुना अप्लाई किया है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने 6.33 गुना अप्लाई किया है। जबकि क्वालिफाइड निवेशकों ने 15 फीसदी अप्लाई किया है।
यह भी पढ़ें: Excelsoft Technologies IPO का अलॉटमेंट फाइनल! एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत
ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सुदीप फार्मा के नॉन-लिस्टेड शेयर मंगलवार को लगभग 670 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के 593 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 77 रुपये या 13 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को सुदीप फार्मा आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यह इश्यू ‘पूरी तरह से वैल्यूएशन’ पर दिखाई दे रहा है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 की अनुमानित आय के 48.3 गुना पर बैठता है। इससे पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹6,697.9 करोड़ होता है।
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट का कहना है कि यह आईपीओ सिर्फ उन आक्रामक निवेशकों के लिए ठीक है, जो 2 से 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी के वित्तीय नतीजे मजबूत हैं। इसकी आय बढ़ रही है और एबिटा मार्जिन भी अच्छा है। FY25 में कंपनी का RONW 27.88% रहने का अनुमान है। कंपनी कई वैश्विक बड़े ग्राहकों को फार्मा-ग्रेड जरूरी सामग्री की सप्लाई करती है। लेकिन स्वस्तिक का कहना है कि 45–48x के P/E रेश्यो पर यह IPO काफी महंगा है। इस वजह से लिस्टिंग के तुरंत बाद मुनाफा कमाने की संभावना कम हो जाती है।