ब्रुकफील्ड के निवेश वाली लीला पैलेस, होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स ने गुरुवार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनी एरीज होल्डिंग्स ने अपनी सहायक कंपनी बोरॉन होल्डिंग्स के जरिये सोफिटेल द पाम एफजेडई में 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह दुबई के पाम जुमेरा में प्रमुख लक्जरी बीच फ्रंट प्रॉपर्टी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है, ‘चूंकि कंपनी (लीला पैलेस, होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स) एरीज के माध्यम से आर्गन में 25 प्रतिशत की मालिक है। इसलिए उसने प्रभावी रूप से सोफिटेल द पाम एफजेडई में निवेश किया है।’
यह कवायद उसके निदेशक मंडल द्वारा अक्टूबर में इसके अंतरराष्ट्रीय प्रवेश को मंजूरी देने के बाद की गई है। बताया गया है कि 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए उसे 437 करोड़ रुपये की अग्रिम पूंजी की आवश्यकता होगी, जबकि ब्रुकफील्ड द्वारा प्रबंधित निजी फंड शेष 75 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे। 23 एकड़ की फ्रीहोल्ड संपत्ति में 546 कमरे हैं, जिनमें 361-कमरों वाला एक लक्जरी होटल, 182 ब्रांडेड आवास और तीन विशिष्ट विला शामिल हैं।