आईपीओ

Excelsoft Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹135 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर ₹1875 का प्रॉफिट

Excelsoft Technologies IPO: आईपीओ को 3,07,01,754 शेयरों के मुकाबले 1,32,59,07,625 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इश्यू को मिलाकर 43.19 गुना अप्लाई किया गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 26, 2025 | 10:49 AM IST

Excelsoft Technologies Share Price: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को मजबूत एंट्री के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 135 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये से 15 रुपये 12.5 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर भी कंपनी के शेयर समान भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर 142.59 रुपये के इंट्रा-डे पर पहुंच गया, जो लिस्टिंग प्राइस से 5.6 प्रतिशत अधिक था।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से ऊपर रही। अनऑफिशियल बाजारों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्ट होने से पहले एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर 124 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस बैंड के मुकाबले 4 रुपये या 3.34 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 3,07,01,754 शेयरों के मुकाबले 1,32,59,07,625 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इश्यू को मिलाकर 43.19 गुना अप्लाई किया गया था। निवेशक श्रेणियों में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 101.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का कोटा 47.55 गुना भरा। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) को आवंटित श्रेणी 15.62 गुना सब्सक्राइब हुई।

यह भी पढ़ें: सेम्बकॉर्प इंडिया का कमबैक! फिर शुरू हुई आईपीओ की तैयारी

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बुधवार, 19 नवंबर को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को बंद हुआ। शेयरों के अलॉटमेंट के बाद कंपनी 25 नवंबर को रिफंड और शेयरों को संबंधित डीमैट खातों में ट्रांसफर किया गया।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 2.67 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी। यह IPO ₹114 से ₹120 प्रति शेयर के मूल्य बैंड में पेश किया गया था। इसमें न्यूनतम आवेदन लॉट 125 शेयरों का था।

First Published : November 26, 2025 | 10:40 AM IST